ब्यूरो रिपोर्ट: यूपी के जनपद संभल हयातनगर थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर धतरा में एक ग्रामीण के मकान में तेंदुआ (Panther) घुस आया। तेंदुआ को देखकर घर में काम कर रहे लोग इधर- उधर भागने लगे और सब अपनी-अपनी जान बचाने के लिए एक कमरे में बंद हो गए। तेंदुए (Panther) के डर से मकान आंगन में बंध रहे पशु भी सहम गए।
चीख पुकार की आवाज सुनकर अन्य गांव के लोग भी वहां पहुंचे और मकान का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। यह खबर आसपास के इलाके में आग की तरह फैल गई। तेंदुए को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुटने लगी।
घर में घुसा Panther..
सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंच गई साथ ही वन विभाग को इसकी जानकारी दी। जानकारी मिलने पर सीओ (CO) अनुज चौधरी भी गांव पहुंचे. पुलिस ने साथ ही वन विभाग की टीम के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए (Panther) को पकड़ा गया। इस दौरान गांव वालों में दशहत का माहौल बना रहा।
वन विभाग की टीम के साथ सीओ अनुज चौधरी तेंदुए (Panther) को पकड़ने मकान में पहुंचे। तेंदुए को पकड़ने के दौरान सीओ अनुज चौधरी इसमें घायल हुए हैं। वहीं कमरे में बंद लोगों को सुरक्षित बाहर निकल गया। फिलहाल तेंदुए को पकड़ लिया गया है।