WhatsApp Join WhatsApp Telegram Join Telegram

यूपी के Bijnor में खूनी सड़क से दहशत में ग्रामीण, दस महीने में 27 लोग गवां चुके अपनी जान…

बिजनौर (महेंद्र ढाका): खबर यूपी के बिजनौर (Bijnor) से है, जहां एक सड़क पर दस महीने में 27 लोग अपनी जान गवां चुके हैं, दो सौ से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। सड़क चौड़ीकरण के लिए दस महीने पहले पीडब्ल्यूडी विभाग ने सड़क की साइड को दो फीट गहरा खुदवा दिया था लेकिन निर्माण कार्य नहीं कराया गया है। दरअसल जनपद बिजनौर (Bijnor) जिले के चांदपुर में पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही के चलते लोगों की सड़क हादसों में मौत हो रही है।

 

Bijnor में खूनी सड़क से दहशत में ग्रामीण

 

यूपी के Bijnor में खूनी सड़क से दहशत में ग्रामीण, दस महीने में 27 लोग गवां चुके अपनी जान...

 

बता दे कि बिजनौर (Bijnor) में दोनों तरफ करीब दो फीट गहरी खुदाई सड़क चौड़ीकरण को लेकर करवा दी गई है। लेकिन 10 महीने बीत जाने के बाद भी सड़क निर्माण के काम को पूरा नहीं किया गया। वहीं सड़क किनारे दो फीट गहरे खुदे गड्ढों में आए दिन गिर कर लोग घायल हो रहे हैं, यहां तक की लोगों की मौत भी हो रही है। बिजनौर में बीते दस महीने में 27 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। दो सौ से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। अब हालात ये हैं कि रोजाना गन्ने के भरे ट्रक, ट्रैक्टर-ट्राली, कार पलट रहे हैं, और उनके वाहनों को भी नुकसान हो रहा है।

 

यूपी के Bijnor में खूनी सड़क से दहशत में ग्रामीण, दस महीने में 27 लोग गवां चुके अपनी जान...

 

स्थानीय लोग इसे खूनी सड़क कहने लगे हैं। बिजनौर (Bijnor) के चांदपुर में पीडब्ल्यूडी विभाग ने 6 किमी की सड़क का 37 करोड़ की लागत से चांदपुर-बदांयू मार्ग का चौड़ीकरण करने का काम शुरू कराया था, 31 जनवरी 2025 तक सड़क बननी है, लेकिन विभाग की लापरवाही की वजह से सड़क,  दस महीने बीतने के बाद केवल सड़क की साइड को खोदा गया है। वहीं साइड को खोदकर छोड़ देने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

 

ह भी पढ़ेंः इन vegetables में पाया जाता है विटामिन-बी 12,कमजोर नसों में भर देंगी ताकत…

 

यूपी के Bijnor में खूनी सड़क से दहशत में ग्रामीण, दस महीने में 27 लोग गवां चुके अपनी जान...

 

बता दे कि बिजनौर (Bijnor) के चांदपुर क्षेत्र के विधायक स्वामी ओमवेश ने कहा कि कल तक 28 मौते इस छह किलोमीटर के दायरे में हो चुकी हैं। ये पीडब्ल्यूडी के अधिकारियो की घोर लापरवाही की वजह से हुई हैं,इसको विधानसभा में उठायेंगे। पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता हेमंत प्रताप ने बताया कि वन विभाग और बिजली विभाग की वजह से सड़क निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top