Posted inखबर / उत्तर प्रदेश

Baghpat में दो कारो के ऊपर गिरा गन्ने से भरा ट्रक, बड़ा हादसा होने से टला….

Baghpat में दो कारो के ऊपर गिरा गन्ने से भरा ट्रक, बड़ा हादसा होने से टला....

बागपत (हैदर मलिक ): खबर यूपी के बागपत (Baghpat ) से है, जहां बागपत (Baghpat ) शहर कोतवाली क्षेत्र के फैजपुर निनाना गांव में उस वक्त बड़ा हादसा होने से टल गया, जब दो कारों के ऊपर गन्ने से भरा ट्रक पलट गया। आपको बता दे कि मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आनन फानन में गन्ने के ट्रक को हटाकर कार सवार आठ लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। दरअसल हादसे के बाद मौके पर क्रेन को बुलाकर रेस्क्यू चलाया गया है। और गन्ने के नीचे दबी कारों को बाहर निकाला गया।

Baghpat में दो कारो के ऊपर गिरा गन्ने से भरा ट्रक, बड़ा हादसा होने से टला....

Baghpat में दो कारो के ऊपर गिरा गन्ने से भरा ट्रक

बताया जा रहा है कि दो कार में सवार आठ के करीब लोग ट्रक के नीचे दब गए थे। गनीमत रही कि समय रहते मौके पर मौजूद लोगों ने गन्ना हटाकर कारों की खिड़की खोलकर 8 के 8 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। बता दे कि फिलहाल क्रेन की मदद से गन्ने को भी सड़क से हटा दिया गया है।गनीमत रही की समय रहते गन्ने के नीचे फसे 8 लोगो को बचा लिया गया ।

Baghpat में दो कारो के ऊपर गिरा गन्ने से भरा ट्रक, बड़ा हादसा होने से टला....

वरना बड़ा हादसा हो जाता। कार सवार लोगो ने बताया कि हाईवे पर जाम होने के कारण वह लोग शॉर्टकट लेकर फैजपुर निनाना गांव के रास्ते से होकर बागपत (Baghpat ) जा रहे थे। तभी सड़क के किनारे पर खड़ा गन्ने से लदा एक ट्रक अचानक से पलट गया।ट्रक के नीचे दो कार दब गई जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने रेस्क्यू कर निकाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *