कौशांबी (मोहम्मद जोहर): खबर यूपी के कौशांबी (Kaushambi) से है, जहां जिले में ईओ की तानाशाही रवैये से नाराज होकर आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है। इसी दौरान ईओ प्रतिभा सिंह पर आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उनकी मांग है कि अगर 28 दिन का वेतन दिया जाता है तो 28 दिन काम भी कराया जाए।
Kaushambi में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का धरना
साथ ही जो समय निर्धारित हुआ है। उसी समय पर छुट्टी दी जाए। हालाकि इस पूरे मामले में कौशांबी (Kaushambi) के ईओ प्रतिभा सिंह की कोई भी प्रतिक्रिया सामने नही आई है। दरअसल कौशांबी (Kaushambi) के मंझनपुर नगर पालिका परिषद के मयंक केशरवानी, दीपक, अजय, समेत दर्जनों आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने शनिवार को सुबह से ही टैक्स विभाग कक्ष, स्टाफ मीटिंग कक्ष समेत कई कक्षों में ताला लगा दिया।
यह भी पढ़ें : Tea पीना सेहत के लिए बेहद खतरनाक, होती हैं ये समस्याएं…..
दरअसल इसके बाद सभी कर्मचारी गेट के बाहर पहुंच गए, जहाँ पर उन्होंने गेट को बाहर से बन्द कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। कौशांबी (Kaushambi) के ईओ प्रतिभा सिंह पर कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। समय से ज्यादा काम लिया जाता है। 30 दिन काम कराया जाता है और 26 दिन का वेतन दिया जाता है।