वाराणसी (धर्मेंद्र कुमार): वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर में हुए सर्वे की रिपोर्ट जमा करने के मामले में आज आदेश आ सकता हैं, आपको बता दे कि एएसआई ने जिला कोर्ट में सर्वे रिपोर्ट जमा करने के लिए तीन हफ्ते का अतिरिक्त समय मांगा था, एएसआई की टीम कोर्ट से 5 बार अतिरिक्त समय ले चुकी है, एएसआई द्वारा बार-बार समय मांगने पर कोर्ट ने नाराजगी जताई, जीपीआर तकनीकी से हुए सर्वे के आंकड़ों की रिपोर्ट तैयार करने में वक्त लग रहा है।
एएसआई चार अगस्त से चल रहा एएसआई सर्वे अक्तूबर में पूरा हो गया था, दो नवंबर को रिपोर्ट पूरी होने की बात कही गई लेकिन रिपोर्ट सबमिट करने के लिए कोर्ट से अतिरिक्त समय मांगा गया था, 17 नवंबर को कोर्ट ने एएसआई को 10 दिन का अंतिम समय दिया था, जिला जज की अदालत में एएसआई के अधिकारी सील बंद लिफाफे में सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे, 30 नवंबर को अदालत एएसआई द्वारा अतिरिक्त समय मांगने पर सुना आदेश सकती है।