WhatsApp Join WhatsApp Telegram Join Telegram

OP Rajbhar ने सपा पर जमकर साधा निशाना, कह दी ये बड़ी बात…

गाजीपुर (पवन मिश्रा): खबर गाजीपुर से है। जहां यूपी के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर (OP Rajbhar) ने बयान देते हुये सपा पर जमकर निशाना साधा है। उन्होने कहा कि पीडीए का फुल फॉर्म परिवार डेवलपमेंट अथार्टी है।ओपी राजभर ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुये कहा कि अमेठी कांड प्रेम प्रपंच का मामला है।उसमे लॉ ऐंड ऑर्डर का सवाल कहां है। ओपी राजभर (OP Rajbhar) ने कहा कि यू पी मे रेप को हर घटना मे सपा के लोगों का नाम सामने आया है।

 

OP Rajbhar ने सपा पर जमकर साधा निशाना

 

OP Rajbhar ने सपा पर जमकर साधा निशाना, कह दी ये बड़ी बात...

 

राजभर ने कहा कि मुसलमान बोरा भरकर वोट देता है। जबकि सरकार बनने के बाद उसे खाली झोला थमा दिया जाता है। राजभर (OP Rajbhar) ने नसरूल्लाह की मौत के बाद यूपी मे उसके समर्थन मे रैलियों पर कहा कि कोई भी कानून हाथ मे लेगा,आतंकवादी गतिविधियों मे लिप्त होगा। उसके साथ वही सलूक होगा जो कानून कहता है । ओपी राजभर ने कहा कि सुभासपा यूपी विधानसभा उपचुनाव नही लड़ेगी।

 

यह भी पढ़ें: यूपी में हल्की Rain के आसार, आज गर्मी से मिल सकती है राहत…

 

 

OP Rajbhar ने सपा पर जमकर साधा निशाना, कह दी ये बड़ी बात...

 

ओपी राजभर (OP Rajbhar) ने कहा कि हम सभी 10 सीटों पर एनडीए प्रत्याशी को जिताने का काम  करेंगे। अफजाल अंसारी के विवादित बयान पर बोलते हुये ओपी राजभर ने कहा कि बयान दे देकर ये लोग व्याकुल भारत की तरह है। अब 20 साल लगातार ये लोग सिर्फ डमरू बजायें।ओम प्रकाश राजभर गाजीपुर के लंका मैदान मे सुभासपा की रैली को संबोधित करने पहुंचे थे।

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top