Posted inउत्तर प्रदेश / खबर

baghpat में दो भाइयों पर चाकुओं से हमला, एक की मौत दूसरा गम्भीर, जाने पूरा मामला…

baghpat में दो भाइयों पर चाकुओं से हमला, एक की मौत दूसरा गम्भीर, जाने पूरा मामला...

बागपत (हैदर मलिक): खबर यूपी के बागपत (baghpat) से है, जहां देर रात शराब पार्टी कर रहे दो भाईयों समेत चार युवकों में झगड़ा हो गया। दो युवकों ने दोनों भाईयों पर चाकू से हमला कर दिया। एक के सीने में चाकू घोंपकर उसे मौत के घाट उतार दिया, जबकि सिर में चाकू मारकर उसके भाई को घायल कर दिया। बागपत पुलिस ने दोनों आरोपितो को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

 

baghpat में दो भाइयों पर चाकुओं से हमला

 

baghpat में दो भाइयों पर चाकुओं से हमला, एक की मौत दूसरा गम्भीर, जाने पूरा मामला...

 

दरअसल आपको बता दे कि बागपत (baghpat) के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के लुहारी गांव में शुक्रवार की देर रात शहीद भगत सिंह चौक के पास विपिन उर्फ गुड्डु व उसका भाई सागर पुत्र सुभाष गांव के ही सोनू पुत्र पुष्पेंद्र व विशाल पुत्र किरनपाल के साथ शराब पी रहे थे। बता दे कि इसी दौरान चारों में कहासुनी के बाद गाली गलौज हो गई। देखते ही देखते सोनू और विशाल ने विपिन और उसके भाई सागर के साथ मारपीट करते हुए चाकू से हमला बोल दिया। आरोपितों ने विपिन के सीने और उसके भाई सागर के सिर में चाकू घोंप दिया।

 

ह भी पढ़ें: यूपी के Banda में युवक ने की आत्महत्या, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान…

 

baghpat में दो भाइयों पर चाकुओं से हमला, एक की मौत दूसरा गम्भीर, जाने पूरा मामला...

 

घटना के बाद दोनों आरोपित फरार हो गए। सूचना के बाद विपिन और सागर को सीएचसी में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने विपिन को मृत घोषित कर दिया जबकि सागर का उपचार किया। बागपत (baghpat) से इंस्पेक्टर मनोज कुमार चहल में बताया कि शराब पीने के दौरान हुए झगड़े में सोनू और विशाल ने अपने साथी विपिन की चाकू मारकर हत्या कर दी जबकि विपिन के भाई सागर को घायल कर दिया। सोनू और विशाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सागर की तहरीर पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *