ब्यूरो रिपोर्टः यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) हमेशा ही अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं। इसी कड़ी में सोमवार को आगरा में सीएम योगी ने फिर एक ऐसा बयान दिया है जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। आगरा के एक कार्यक्रम में लोगों को राष्ट्र की एकता का संदेश देते हुए सीएम योगी ने कहा कि बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे, सीएम योगी (CM Yogi) ने आगे कहा कि राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता।
CM Yogi के बयान पर अखिलेश ने किया पलटवार
राष्ट्र तब सशक्त होगा जब हम सब एक होंगे। दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने नाराजगी जताई है। अखिलेश यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि जिम्मेदार लोगों का काम भय से बचाना होता है, भय फैलाना नहीं होता। योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि बांग्लादेश से सबक सीखिए, एक रहना है, बंटना नहीं है। बंटेंगे तो कटेंगे और एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे।
यह भी पढ़ें : SP हरियाणा के चुनावी दंगल में उतरेगी अकेले, कांग्रेस के न मानने पर अखिलेश लेंगे ये फैसला…
योगी (CM Yogi) के इस बयान पर सपा मुखिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “जिम्मेदार लोगों का काम भय से बचाना होता है, भय फैलाना नहीं। आगे अपने बयान में अखिलेश यादव ने कहा कि ये अगर किसी के व्यक्तिगत विचार हैं तो गलत हैं, और अगर उनके दल के हैं तो औऱ भी गलत होता हैं। बीजेपी राज में बने भय के इस वातावरण में क्या डबल इंजन कहीं दुबक कर जा बैठा है।