ब्यूरो रिपोर्टः खबर यूपी के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) से है, जहां थाना तितावी के सैदपुरा गांव में बारातियों के साथ मारपीट करने वालों पर मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पांच महिलाओं और चार पुरुषों को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। थाना चरथावल क्षेत्र के गांव नगला राई से एक बारात सैदपुरा गांव में गई थी। बारात में आतिशबाजी की चिंगारी से लकड़ी में आग लग गई थी, जिसको लेकर बाराती और विशेष समुदाय के लोगों में मारपीट हुई थी।
Muzaffarnagar में बारातियों पर हमले का मामला
इस दौरान 8-1० बाराती घायल हो गए थे। इसमें मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 14 नामजद और 5 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मारपीट प्रकरण में 24 घंटे के भीतर तितावी पुलिस ने पांच महिलाओं सहित चार पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लाइसेंसी दो नाली बंदूक, एक मस्कट, दो 12 बोर के जिंदा कारतूस एवं मारपीट में इस्तेमाल किए गए लाठी डंडे बरामद किए है। वही मुजफ्फरनगर एसपी देहात आदित्य बंसल ने जानकारी देते हुए बताया बारातियों पर हमला करने वालों में 14 नामजद और 5 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
जिनमें से 9 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी देहात ने बताया कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने हथियारों को हवा में लहराया था। इस मामले में थानाध्यक्ष तितावी मानवेन्द्र भाटी के नेतृत्व में थाना तितावी पुलिस द्वारा लाठी डन्डों व धारदार हथियार से हमला करने वाले ०9 वांछित अभियुक्तगण को टयूवबैल के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 1 लाईसेंसी दोनाली बन्दूक, 1 मस्कट मय ०2 जिन्दा कारतूस 12 बोर व लाठी-डन्डे बरामद किये गये। मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के चरथावल के ग्राम नंगला राई से एक बारात थानाक्षेत्र तितावी के ग्राम सैदपुर खुर्द में आयी हुई थी।
यह भी पढेःसांसद Imran Masood का बड़ा बयान, मुगल शासक बहादुर शाह पर कही ये बड़ी बात…
चढ़त के दौरान आतिशबाजी से एक व्यक्ति के घेर में पड़ी सूखी लकडियों में आग लग गयी, जिसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ तथा ग्राम सैदपुरा के व्यक्तियों द्वारा बारातियों पर लाठी डन्डो व धारदार हथियारों से हमला किया गया था।