शामली (Shamli) (दीपक राठी): खबर यूपी के शामली (Shamli) से है, जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा अम्बेडकर पर दिए गए बयान को लेकर बहुजन समाज पार्टी में कड़ा आक्रोश है। जिसे लेकर जनपद शामली (Shamli) में बीएसपी के सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहा उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति के नाम एडीएम न्यायिक को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमे बसपा के लोगो द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा की गई टिप्पणी की कड़ी निंदा की गई।
Shamli में बाबा साहब पर अमर्यादित टिप्पणी से बसपा मे ऊबाल
और अमित शाह से इस मामले को लेकर सार्वजनिक तौर पर माफी मंगवाए जाने की मांग की गई है। आपको बता दे कि मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा अम्बेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन करते हुए पैदल शामली कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहा उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए देश के राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन शामली (Shamli) अपर जिला अधिकारी न्यायिक को एक ज्ञापन सौंपा।
जिसमे अवगत कराया गया है कि संसद में शीतकालीन सत्र के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा अपने वक्तव्य के दौरान डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर अमर्यादित टिप्पणी की गई है। जिसके चलते बसपा पार्टी हो या अन्य देशवासी सभी को गहरा आघात पहुंचा है। क्योंकि बाबा साहब संविधान के मूल निर्माता है और करोड़ो एससी ,एसटी आदि बहुजनो के मसीहा है। केंद्रीय गृहमंत्री का यह बयान बेहद ही अशोभनीय है और बाबा साहब के प्रति उनकी ओछी मानसिकता को दर्शा रहा है।
यह भी पढ़ेः Cashew रोजाना खाने पर सेहत को मिलेंगे फायदे, दिल और दिमाग दोनों रहेंगे हेल्दी…
लेकिन बहुजन बाबा साहब का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। जिसके चलते आज शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया है अगर जल्द ही केंद्रीय गृहमंत्री ने माफी ना मांगी तो बसपा पार्टी बड़ा आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगी।