सुपौल : बिहार के सुपौल से आज एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे जानकर हर किसी की जुबान से एक ही शब्द निकलेगा-OMG। यहां नर्सरी क्लास में पढ़ने वाले सिर्फ 5 साल के एक बच्चे ने तीसरी के छात्र को गोली मार दी। इससे भी हैरानीजन बात तो यह भी है कि नन्हे से इस गुंडे को लाइन पर लाने के लिए बुलाया गया इसका बाप इसे पिस्टल समेत लेकर मौके से भाग भी गया।
सैंट जॉन बोर्डिंग स्कूल की है ये वारदात
रौंगटे खड़े कर देने वाली यह आपराधिक वारदात बुधवार को सुपौल जिला मुख्यालय नगर के त्रिवेणीगंज में लालपट्टी स्थित सैंट जॉन बोर्डिंग स्कूल में घटी है। घायल छात्र की पहचान तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले 10 साल के मो. आसिफ के रूप में हुई है। सुबह जब स्कूल में कक्षाएं शुरू होने से पहले प्रार्थना भी नहीं हुई थी तो अचानक यहां गोली चलने की आवाज ने हर किसी के कान खड़े कर दिए। मिली जानकारी के अनुसार नर्सरी में पढ़ने वाला 5 साल का एकलव्य अपने बैग में किताबों के बीच पिस्तौल लेकर आया था। यहां पहुंचते ही उसने बैग से पिस्तौल निकाली और मो. आसिफ पर गोली चला दी। यह गोली बाएं हाथ की हथेली के आर-पार हो गई। इसके बाद माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया।
स्कूल में गार्ड था गोली चलाने वाले बच्चे का बाप
एक ओर घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं उसके भी तो उसे गोली मारने वाले एकलव्य के भी दोनों के परिवारजनों को स्कूल में बुलाया गया। घटना को लेकर बात हो रही थी तो प्रिंसिपल के चैंबर में मौजूद गोली चलाने वाले छात्र एकलव्य का पिता मुकेश यादव प्रिंसिपल की टेबल से हथियार उठाकर और अपने बेटे को लेकर भाग गया। हालांकि भागते-भागते लोगों ने पिस्टल की मैग्जीन उससे छीन ली। बताया जा रहा है कि मुकेश यादव पहले इसी स्कूल में गार्ड के रूप में नौकरी करता था।
गुस्साए लोगों ने किया रोड जाम
सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। फिलहाल स्कूल प्रशासन से पूछताछ की जा रही है कि आखिरकार इतनी बड़ी लापरवाही हो कैसे गई। उधर, इससे पहले जब आरोपी स्कूल से भाग गए तो घायल छात्र के गुस्साए परिजनों ने लालपट्टी गांव स्थित एनएच 327 को जाम कर दिया। जाम खुलवाने के लिए पुलिस लगभग पौना घंटा लोगों को समझाती रही, जो अभियुक्त की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने की मांग पर अड़े थे। बड़ी मुश्किल से पुलिस के बड़े अधिकारियों ने जाम को खुलवाया। सैकड़ो बच्चों को स्कूल से सुरक्षित बाहर निकाला। अब सैंट जॉन बोर्डिंग स्कूल में पुलिस बल तैनात है और मामले की जांच का क्रम जारी है। हालांकि खबर लिखे जाने तक इस वारदात की वजह साफ नहीं हो पाई थी।
News80 की Website पर देश-दुनिया की और बड़ी खबरें पढ़ने के लिए नीले अक्षरों पर क्लिक करें