मैनपुरी (Mainpuri )(राजनारायण सिंह चौहान): खबर जनपद मैनपुरी (Mainpuri )से है,जहां भोगांव थाना क्षेत्र के गांव में वृद्धा के घर में घुसकर उसके साथ लूटपाट कर उसकी पीट पीट कर हत्या किए जाने का मामला निकाल कर सामने आया है। जहां बदमाश वृद्धा को अकेला पाकर रात उसके घर में घुस गए और उन्होंने वहां पर लूटपाट की घटना को अंजाम देकर वृद्धा को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया।
Mainpuri में वृद्धा महिला की पीट-पीटकर हत्या
सूचना पर पहुंची मैनपुरी पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर मौक़े से साक्ष्य संकरण कर शव को कब्जे में देकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की तहरीर के आधार पर मैनपुरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। आपको बता दे कि पूरा मामला मैनपुरी (Mainpuri )के भोगांव थाना क्षेत्र के गांव असफपुर से जुडा बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मैनपुरी (Mainpuri )के गांव निवासी 95 वर्षीय नन्ही देवी बीते रात अपने घर में अकेली लेटी हुई थी। उनके परिवार के सदस्य किसी रिश्तेदारी में हो रही शादी में शामिल होने के लिए गए थे। बदमाश उनको अकेला देख उनके घर में दरवाजा तोड़कर दाखिल हो गए और उन्होंने घर में घुसकर अलमारी को तोड़कर उसमे से 20 हजार की नगदी और दो सोने की अंगूठियों को चुरा लिया, इसके बाद वृद्ध महिला नन्ही देवी आंगन में लेटी थी
बदमाशों ने उनके कान से टॉप्स खींच लिए उनके द्वारा शोर मचाने पर बदमाशों ने उनकी पीट-पीट कर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही मैनपुरी (Mainpuri )एसपी विनोद कुमार मौके पर पहुंच गए थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन कर वृद्ध महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वृद्ध महिला के नाती मोहित चौहान की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मैनपुरी(Mainpuri ) पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।