ब्यूरो रिपोर्ट: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद में टोल कर्मियों की गुंडागर्दी उस समय देखने को मिली जब पानीपत खटीमा राज्यमार्ग पर तितावी थाना क्षेत्र स्थित जगाहेड़ी टोल प्लाजा पर शनिवार देर रात किसी मामूली बात को लेकर एक ब्रेजा कार सवार कुछ लोगों की टोल कर्मियों ने मिलकर लाठी डंडों से जमकर मारपिटाई कर डाली, जिसमे कार सवार लोगो को गंभीर चोटें भी आई है। इस दौरान मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने ये पूरा वाक्या अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।
Muzaffarnagar में टोल कर्मियों की गुंडागर्दी आई सामने
जिसके बाद इस मामले में (Muzaffarnagar) पुलिस भी हरकत में आई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जहा कार सवार घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, तो वहीं मौके से पुलिस ने कुछ लोगो को हिरासत में भी लिया है। आपको बता दे की आए दिन इस टोल प्लाजा पर कर्मचारियों द्वारा कार सवारों में साथ मारपीट के मामले सामने आते रहते हैं लेकिन बावजूद इसके पुलिस इन मामलों में कार्रवाई करती है लेकिन यह टोलकर्मी अपनी गुंडागर्दी से बाज नहीं आते हैं।