बागपत (हैदर मलिक): खबर यूपी के बागपत (baghpat) से है, जहां कोतवाली में तैनात दरोगा अशोक का युवक से रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी बागपत (baghpat) अर्पित विजय वर्गीय ने दरोगा को निलंबित कर दिया है।दरोगा के निलंबन के बाद एसपी ने जांच सीओ बड़ौत विजय चौधरी को सौंप दी हैं। अब बागपत सीओ वायरल वीडियो के आधार पर जांच पड़ताल करेंगे।
baghpat में रिश्वत लेने का वीडियो वायरल
और एसपी को दो दिवस के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपेंगे। एक युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए आरोप लगाया हैं की आपसी लड़ाई में दरोगा ने उससे 25 हजार की रिश्वत वसूल ली और अब 50 हजार की और डिमांड कर रहा था। जिस कारण युवक ने दरोगा का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और एसपी बागपत (baghpat) को प्रार्थना पत्र सौंपकर मामले में कार्रवाई की मांग की थी।
यह भी पढ़ें: congress को चुनाव से पहले लगा बड़ा झटका, कोर्ट ने दिया धर्म सिंह की गिरफ्तारी का आदेश…
पीड़ित युवक का नाम जुनैद बताया जा रहा है । जो शहर कोतवाली क्षेत्र के कस्बे का रहने वाला है। जुनैद की अपने भाई के साथ लड़ाई हो गई थी उसमें उसके खिलाफ बहुत दर्ज हो गया। एसपी बागपत (baghpat) ने वायरल वीडियो और पीड़ित की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया हैं। एसपी बागपत की कार्यवाही से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ हैं।