ब्यूरो रिपोर्ट… भारत (India) और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में हर फैसला अहम होगा जिसको ध्यान में रखते हुए आईसीसी ने अंपायर्स के नामों की घोषणा की है। अंपायरों में दो सबसे प्रतिष्ठित नाम पॉल रीफील और रिचर्ड इंलिगवर्थ को मैदानी अंपायर की भूमिका सौंपी गई है।
जानें बाकी किसे क्या जिम्मेदारी मिली।भारत (India) और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस हाई प्रोफाइल मैच के लिए आईसीसी ने अंपायर्स के नामों की घोषणा कर दी है।
India और न्यूजीलैंड के फाइनल में
अंपायर जगत के दो प्रतिष्ठित नाम ऑस्ट्रेलिया के पॉल रीफील और इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ को मैदानी अंपायर्स की जिम्मेदारी सौंपी गई है। तीसरे अंपायर की जिम्मेदारी जोएल विलसन को सौंपी गई है। श्रीलंका के कुमार धर्मसेना चौथे अंपायर होंगे। श्रीलंका के रंजन मदुगले मैच रेफरी की भूमिका निभाएंगे।
बता दें कि भारतीय (India) टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर खिताबी मुकाबले में जगह पक्की की थी। वहीं, न्यूजीलैंड ने दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 50 रन से पटखनी देकर फाइनल में जगह बनाई थी।