सहानपुर( शमीम अहमद): यूपी के जनपद सहारनपुर(Saharanpur) में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहा झूठी शान की खातिर सगे भाई ने बहन के सर में गोली मार कर बहन को मौत क घाट उतारा दिया है आपको बता दे कि बहन के मोबाइल चलाने को लेकर भाई ने बहन को मौत के घाट उतार दिया है।
Saharanpur भाई ने बहन को उतारा मौत के घाट
बता दे कि यह पूरी घटना सहारनपुर (Saharanpur)के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरा कदम की है, जहां भाई ने बहन के सर में गोली मार कर उसकी मौत के घाट उतारा है जिसके बाद मां ने चीक पुकार करते हुए बेटी को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टर उसे मर्द घोषित कर दिया, और वही पुलिस को भी सूचना कर दी गई है।
आरोपी भाई घटना से फरार हो गया थामां ने फिर बेटे आदित्य के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया। और पुलिस आरोपी भाई की तलाश शुरु कर दी..सहारनपुर (Saharanpur)एसपी सिटी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने पुलिस की कुछ टीमों को आरोपी को ढूंढने के लिए लगा दिया है, और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।