Posted inAbout us / उत्तर प्रदेश / खबर / राजनीति / वायरल न्यूज / होम

यूपी में अब ‘One family one ID’, सरकारी योजनाओं का इसी से मिलेगा लाभ,

यूपी में अब 'One family one ID', सरकारी योजनाओं का इसी से मिलेगा लाभ,

हापुड़ (सोनू चौधरी) आज मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु गौतम ने अपने कार्यालय कक्ष में एक परिवार एक पहचान (One family one ID) में पंजीकरण कराने को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन विधवा महिलाओं के राशन कार्ड अभी तक नहीं बने हैं तो उनका वन फैमिली वन आईडी पोर्टल पर पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें।मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा है कि एक परिवार एक पहचान (One family one ID) पर पंजीकरण करना अनिवार्य है।

उन्होंने जनपद वासियों से वीडियो के माध्यम से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों के राशन कार्ड नहीं बने हैं वह अपना एक परिवार एक पहचान के पोर्टल पर अपने नजदीकी जन सुविधा केंद्र पर पहुंचकर पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें जिससे उन सभी लोगों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।

यूपी में अब 'One family one ID', सरकारी योजनाओं का इसी से मिलेगा लाभ,

मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी जानकारी दी की शासन से लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थी यदि एक परिवार एक पहचान के पोर्टल पर अपना पंजीकरण नहीं करते हैं तो उनको प्राप्त होने वाली योजना के लाभ से रोक दिया जाएगा। उन्होंने किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पात्र ऐसे किसान जिनके पास राशन कार्ड नहीं है तथा अभी तक एक परिवार एक पहचान पोर्टल पर अपना पंजीकरण नहीं कराया है ऐसे किसान भाइयों से अनुरोध है कि वह एक सप्ताह के अंतर्गत अपना पंजीकरण एक परिवार एक पहचान (One family one ID) पोर्टल पर करना सुनिश्चित करें अन्यथा उनको आगामी किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।

यूपी में अब 'One family one ID', सरकारी योजनाओं का इसी से मिलेगा लाभ,

उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों के राशन कार्ड बने हुए हैं। उनको एक परिवार एक पहचान के पोर्टल पर पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं है उनका राशन कार्ड ही उनकी आईडी हैं तथा जिन लोगों के राशन कार्ड अभी तक नहीं बने हैं।वह पहले एक परिवार एक पहचान के पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें एक परिवार एक पहचान (One family one ID) पोर्टल पर पंजीकरण कराने के उपरांत भी वह अपना राशन कार्ड बनवा सकते हैं।

यूपी में अब 'One family one ID', सरकारी योजनाओं का इसी से मिलेगा लाभ,

एक परिवार एक पहचान पोर्टल पर पंजीकरण करने से राशन कार्ड बनवाने में किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी। बैठक में परियोजना निदेशक जिला विकास,जिला प्रोबेशन अधिकारी,जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी एवं जिला सूचना अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश UPSSSC असिस्टेंट भर्ती पदों में इजाफा,

यूपी में अब 'One family one ID', सरकारी योजनाओं का इसी से मिलेगा लाभ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *