शामली। बुधवार को बी पैक्स (सहकारी समिति) ऊन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर जौ अनुसंधान संस्थान करनाल के डायरेक्टर ने किसानों को गेहूं की नई-नई प्रजातियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी।
जानकारी के अनुसार बुधवार को बी पैक्स (सहकारी समिति) ऊन के प्रांगण में एफपीओ के अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि सहकार से समृद्धि योजना के तहत बी पैक्स ऊन के साथ नेचर ऐज एफपीओ ने बीज विक्रय केन्द्र स्थापित करने के लिए पिछले माह एमओयू साइन किया था। इसी के तहत बुधवार को प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक शिवम मलिक ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान करनाल के डायरेक्टर डा. ज्ञानेन्द्र सिंह ने किसानों को गेहूं की नई-नई प्रजातियों के बारे में जानकारी दी। विशिष्ठ अतिथि डा. एसपी तोमर करनाल के डायरेक्टर देवेन्द्र ने किसानों को एचएफपीसी से जोडने के फायदे बताए।
नेचर ऐज फार्मर एग्री फेड प्रोडयूसर कंपनी लि. ऊन के अध्यक्ष दीपक कुमार व कंपनी के सीईओ मेघराज सिंह ने कंपनी द्वारा किए जा रहे कार्य क्षेत्र के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी गेहूं की नई प्रजातियों के बीज किस प्रकार से तैयार करती है।
एफपीओ द्वारा उत्पाद किया बीज का विक्रय अब बी पैक्स ऊन से किया जाएगा जिससे किसान बीज की नइ प्रजाति लगाकर अपनी उत्पादकता बढा सकेंगे इससे उनकी आय में भी बढोत्तरी होगी। इस अवसर पर अपर जिला सहकारी अधिकारी ऊन नीरज कुमार, किसान वेदसिंह, सनोज कुमार, लोकेश शर्मा, विक्रम सैनी, किशन स्वरूप, सुनील कुमार, संजीव, राजदीप आदि सैंकडों की संख्या में किसान भी मौजूद रहे।