Posted inखबर / देश

अब आया WhatsApp में एक नया फीचर, तारीख से सर्च कर सकेंगे ग्रुप या पर्सनल मैसेज…

अब आया WhatsApp में एक नया फीचर, तारीख से सर्च कर सकेंगे ग्रुप या पर्सनल मैसेज...

ब्यूरो रिपोर्ट: दुनिया के सबसे बड़े मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप WhatsApp में एक बड़ा फीचर आया है। अब आप किसी ग्रुप या पर्सनल चैट के मैसेज को तारीख के हिसाब से सर्च कर सकेंगे, हालांकि ये थोड़ा मुश्किल भी है, क्योंकि तारीख से सर्च करने के लिए मैसेज वाली तारीख को याद होना जरुरी होगा।

अब आया WhatsApp में एक नया फीचर, तारीख से सर्च कर सकेंगे ग्रुप या पर्सनल मैसेज...

 

WhatsApp में नया फीचर

इसके मुकाबले कीवर्ड सर्च बेहतर है। वाट्सएप (WhatsApp) का यह अपडेट रोलआउट हो गया है। यदि आपको यह अभी तक नहीं मिला है तो आप अपने वाट्सएप  को अपडेट करें। उसके बाद आपको यह फीचर दिख जाएगा।

टेस्टिंग पिछले साल से ही हो रही थी

पिछले साल नवंबर में WhatsApp के इस फीचर की टेस्टिंग शुरू हुई थी। पहली बार इस फीचर को व्हाट्सएप के बीटा वर्जन 2.2348.50 पर देखा गया था। नए फीचर के आने के बाद सर्च बार में जाने पर तारीख का ऑप्शन दिखेगा।

यदि आप फोन पर WhatsApp इस्तेमाल कर रहे हैं तो मैसेज को सर्च करने के लिए प्रोफाइल पर क्लिक करें।ग्रुप में मैसेज को सर्च करना है तो ग्रुप के आइकन पर व अगर पर्सनल करना है तो प्रोफाइल पर क्लिक करेंगे।

अब आया WhatsApp में एक नया फीचर, तारीख से सर्च कर सकेंगे ग्रुप या पर्सनल मैसेज...

आपको फिर ऊपर की ओर वीडियो, ऑडियो व सर्च का ऑप्शन दिखेगा। अब सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करें।

उसके बाद सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको नीचे की तरफ कैलेंडर का आइकन दिखेगा।

आइकन पर टैप करके आप उस तारीख को सेलेक्ट करें जिस तारीख के मैसेज को देखना चाहते हैं।

इसके बाद फिर आपको सेलेक्टेड तारीख के सारे मैसेज एक ही बार में दिख जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *