Posted inउत्तर प्रदेश / खबर / राजनीति

Mirapur सीट से नामांकन करते ही आसपा प्नत्याशी ने कर दिया ये बड़ा दावा…

Mirapur सीट से नामांकन करते ही आसपा प्नत्याशी ने कर दिया ये बड़ा दावा...

मुजफ्फरनगर (अमित कुमार) : खबर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद से है जनपद में स्थित मीरापुर (Mirapur) विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है, जिसको लेकर यहाँ पर 18 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया चल रही है। जिसके चलते मंगलवार को आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी जाहिद हुसैन ने जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया है। आपको बता दे की मीरापुर में होने वाले इस उपचुनाव को लेकर अब तक आजाद समाज पार्टी।

 

Mirapur सीट से आसपा प्रत्याशी ने किया नामांकन

 

Mirapur सीट से नामांकन करते ही आसपा प्नत्याशी ने कर दिया ये बड़ा दावा...

 

बसपा और समाजवादी पार्टी ने ही अपने प्रत्याशी की घोषणा की है तीनों ही पार्टी ने यहां से मुस्लिम समाज से अपना प्रत्याशी मैदान में उतारा है जबकि एनडीए गठबंधन से राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी की अभी घोषणा होनी बाकी है। आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी जाहिद हुसैन ने आज अपना नामांकन करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि हार जीत तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन आजाद समाज पार्टी मीरापुर (Mirapur) विधानसभा सीट से मजबूती के जहाँ साथ चुनाव लड़ रही है तो वही इस चुनाव में हमारी फाइट एनडीए गठबंधन से है।

 

ह भी पढ़ें: जयंत के गढ baghpat में बीजेपी स्थानीय नेता के घर के बाहर ग्रामीणो का हंगामा, जाने वजह…

 

Mirapur सीट से नामांकन करते ही आसपा प्नत्याशी ने कर दिया ये बड़ा दावा...

 

जाहिद हुसैन की माने तो आज मैंने मीरापुर (Mirapur) विधानसभा पर जो उपचुनाव हो रहा है आजाद समाज पार्टी काशीराम की तरफ से अपना नामांकन दाखिल किया है और सब कुछ खैरियत से हो गया आप लोगो की दुआओ से दाखिल करके बाहर आ गए देखो वह तो वक्त बताएगा लेकिन आजाद समाज पार्टी मीरापुर विधानसभा पर उपचुनाव जो हो रहा उसे पर बहुत मजबूती से चुनाव लड़ रही है और हर समाज हर वर्ग का हमें वोट मिलेगा और परवरदिगार ने चाहा तो हम बहुत भारी मतों से मीरापुर (Mirapur) विधानसभा पर जो उपचुनाव हो रहा है आजाद समाज पार्टी उसको विजय हासिल करेगी ।

 

 

Mirapur सीट से नामांकन करते ही आसपा प्नत्याशी ने कर दिया ये बड़ा दावा...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *