ब्यूरो रिपोर्ट : शामली(Shamli ) जिले में भीषण गर्मी व लू से लोगों को राहत नहीं मिल रही है। उधर, गर्मी में बिजली की अघोषित कटौती और कम वोल्टेज आने से गर्मी में लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दोपहर में चिलचिलाती धूप में लोग घर से बाहर नहीं निकले और सड़कें सूनी पड़ी रहीं। जिले का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्यिस रहा।
Shamli मे भीषण गर्मी से नहीं मिली राहत
शामली(Shamli ) मे भीषण गर्मी व गर्म हवा लू के थपेड़ों ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। पिछले 24 घंटे में दिन के अधिकतम तापमान में बदलाव नहीं आया। रात के न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की कमी आई। रात का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा।
रविवार को सुबह से ही तेज धूप निकलने के कारण तापमान स्थिर बना रहा। उधर, शहर और देहात में बिजली के कम वोल्टेज की समस्या रही। कई जगह पर फाॅल्ट होेने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रही। साथ ही रात और दिन में कई बार ट्रिपिंग होने और अघोषित कटौती की गई। 24 घंटे में करीब सात घंटे की कटौती हुई। इससे लोग गर्मी में परेशान रहे।
गर्मी में कूलर, पंखे व एसी की मांग बढ़ी शामली मे भीषण र्गर्मी में बाजार में कूलर, पंखे और एसी की मांग बढ़ गई है। इसके चलते नामचीन कंपनी के कूलर, पंखे बाजार में नहीं मिल रहे है। कई उपकरणों के दामों में एक से डेढ़ हजार रुपये तक बढ़ गए हैं।
रविवार को गांव कुड़ाना के प्रमोद व रोहित कूलर लेने पहुंचे। वे बाजार में कई दुकानों पर गए, लेकिन जिस कंपनी का कूलर लेना चाह रहे तो वह नहीं मिला। दुकानों पर लोग एसी खरीदने के लिए पहुंचे, लेकिन नामचीन कंपनी का एसी नहीं मिला। दुकानदार अंकुर, रोहित व सोनू ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से कूलर की मांग बढ़ी है। बाजार में मांग ज्यादा है और कंपनी से माल कम आ रहा है। कंपनी को 20 कूलर का ऑर्डर देते है तो मुश्किल से 10 कूलर देने की बात कही जाती है।