Posted inउत्तर प्रदेश / खबर

Muzaffarnagar में रात को पहरा देने को मजबूर हुए ग्रामीण, मलिक का प्रशासन पर आरोप…

Muzaffarnagar में रात को पहरा देने को मजबूर हुए ग्रामीण, मलिक का प्रशासन पर आरोप...

मुजफ्फरनगर (अमित कुमार):  खबर यूपी के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद से है, जहां वासियों का लगता है मुजफ्फरनगर पुलिस से विश्वास उठ सा गया है क्योंकि नगर में स्थित शांति नगर कॉलोनी के लोग चोरों से तंग आकर अब खुद हाथों में लठ लेकर रात में पहरा देते नजर आ रहे हैं। दरअसल मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) की इस कॉलोनी के रहने वाले पूर्व बीजेपी मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर का तो कहना है कि कुछ असामाजिक तत्व यहां पर नशे का व्यापार करते हैं जो बच्चों को गुमराह कर रहे हैं।

 

Muzaffarnagar में रात को पहरा देने को मजबूर हुए ग्रामीण

 

Muzaffarnagar में रात को पहरा देने को मजबूर हुए ग्रामीण, मलिक का प्रशासन पर आरोप...

 

इसलिए हम लोग संचेत रहते हैं और छोटी-मोटी घटनाएं भी यहां पर हुई है माहौल अच्छा रखने के लिए हम सब लोग साथ में खाना खाने के बाद रात में कॉलोनी में घूमते हैं। दरसअल आपको बता दे कि मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) की नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित शांति नगर कॉलोनी मैं बताया जा रहा है कि कुछ दिन को एक दुकान में चोरी की घटना हुई थी कॉलोनी वासियों का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में कोई उचित कार्रवाई नहीं की है। जिसके चलते अब यहां के रहने वाले लोगों ने खुद अपनी सुरक्षा का जुम्मा अपने हाथों में ले लिया है।

 

 

Muzaffarnagar में रात को पहरा देने को मजबूर हुए ग्रामीण, मलिक का प्रशासन पर आरोप...

 

जिसके दृष्टिगत अब यहां के लोग रात में हाथों में डंडे लेकर जागते रहो कहते हुए नजर आते हैं। बता दे कि इसी को लेकर सपा सांसद हरेंद्र मलिक का क्या कहना है, शांति नगर के लोग चोरों की वजह से अगर पहरा दे रहे हैं और देहात के लोग तो पुलिस की वजह से पहरा दे रहे हैं कानून व्यवस्था बेहद मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar)  में इस समय समझ में नहीं आता अधिकारियों से बात करते हैं तो अधिकारी बहुत अच्छे से बात करता है कोई थानेदार इनकी सुनता नहीं और अफसोस इस बात का है की शिकायत करने के बाद भी क्या दबाव अधिकारियों के ऊपर है।

 

यह भी पढ़ें:  रोजाना करें इन Yogasanas का अभ्यास, नवरात्रि में उपवास के दौरान दिनभर रहेगा ऊर्जावान…

 

देखिए मैं एक पक्ष नहीं देख रहा दोनों पक्ष देख रहा हूं कि वह थानेदारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पाए आज तक एक सस्पेंड नहीं हुआ एक लाइन हाजिर नहीं हो रहा कई थानों की ऐसी मिसाइल है जहां गाव वाले ये कह रहे है कि हम गांव छोड़कर चले जाएंगे नशा हर जगह जहां आप बैठे हो या जो मौत हुई है यह स्मेक से मौत हुई 30 सवाल का नौजवान चला गया स्मेक पीने से यह बिग कहां से रहा है बेच कौन रहा है जब नाश सट्टा जुआ फैलता है शराब फैलती है तो उसे खरीदने के लिए उसको पूरा करने के लिए उसे चोरी करते हैं लूट करते हैं ।

 

 

Muzaffarnagar में रात को पहरा देने को मजबूर हुए ग्रामीण, मलिक का प्रशासन पर आरोप...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *