ब्यूरो रिपोर्ट... दरअसल बता दे की अंतिम बातचीत में पुनीत (Puneet) से मनिका कहती है कि मैं बिजनेस में अब भी पार्टनर हूं। मेरा सारा बकाया क्लियर करना होगा। इसके बाद वह तू-तड़ाक पर उतर आती है। पढ़ें बातचीत से जुड़ी अहम बातें-पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने वाले पुनीत (Puneet) खुराना के मामले में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है।
Puneet मामले में नया खुलासा:
पत्नी ने पहले आप बोल कर बातचीत की शुरुआत की, फिर तू और फिर गालियों में बात होने लगी। दोनों के बीच मोबाइल पर हुई बातचीत की ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। इसमें दोनों एक दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं।पुलिस के अनुसार, मॉडल टाउन के कल्याण विहार निवासी पुनीत ने मंगलवार रात जान दी थी। परिवार का आरोप है कि पुनीत (Puneet) पत्नी से परेशान थे। दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं था। कॉल रिकॉर्डिंग ने उनके रिश्ते की पोल खोलकर रख दी है
मनिका कहती हैं, ‘उसने कोई अकाउंट हैक नहीं किया। तुमने मेरे व परिवार के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया। फिर वही धमकी दी कि सुसाइड कर लूंगा और घर छोड़कर चला जाऊंगा, बिजनेस वापस ले लूंगा’।इस पर पुनीत ने पूछा कि तुमको क्या चाहिए। मनिका कहती है कि कल सुबह सामने आओ तब बताती हूं। इसके बाद पुनीत मिलने से मना कर देते हैं।
यह भी पढ़ेः multivitamin वरदान से नही है कम, शरीर में खनिज की कमी को करता है पूरा…
इस बीच दोनों में बहस बढ़ गई। मनिका कहती है कि मैं बिजनेस में अब भी पार्टनर हूं। मेरा सारा बकाया क्लियर करना होगा। इसके बाद वह तू-तड़ाक पर उतर आती है।परिजनों का आरोप है कि पुनीत की पत्नी ने उसके सामने 70 हजार रुपये हर माह देने, वकील की फीस का भुगतान करने सहित पांच मांगें रखी थीं। lkkk;p[