काठमांडू : नेपाल के राजधानी नगर काठमांडू में बुधवार को विमान हादसे में 18 लोगों की मौत की खबर है। हादसा उस वक्त का है, जब फ्लाइट टेक ऑफ कर रही थी। अचानक पलटकर यह जमीन पर आन गिरी और पलक झपकने भर में विमान में भयानक अग्निज्वाला भड़क उठी। Nepal Plane Crash के तुरंत बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया और फिलहाल पुलिस इस हादसे की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।
काठमांडू पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुबह करीब 11 बजे शौर्य एयरलाइंस का एक विमान पोखरा जाने के लिए उड़ान भरने के दौरान ही हादसे का शिकार हो गया। टीआईए के प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर ने बताया कि विमान में एयरक्रू समेत कुल 19 लोग सवार थे। रनवे के दक्षिणी छोर से उड़ान भरने लगा अचानक पलटकर रनवे के पूर्वी हिस्से में बुद्ध एयर हैंगर और रडार स्टेशन के बीच खाई में गिर गया। पंख जमीन से टकरा जाने की वजह से विमान में तुरंत आग लग गई।
यह भी पढ़ें : Ethiopia में भूस्खलन से तबाही, अब तक 157 लोगों की मौत, लाशों से लिपट-लिपटकर रो रहे बच्चे
अधिकारी ने बताया हादसे के तुरंत बाद आनन-फानन में दमकल और पुलिस विभाग ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाने की जुगत शुरू की। इस बीच विमान में सवार 18 यात्रियों की मौत हो चुकी थी। इन्हें निकालकर मोर्चरी में भिजवाया गया है, वहीं विमान का पायलट गंभीर रूप से घायल हुआ है। फिलहाल उसका उपचार जारी है। इसी के साथ आग पर काबू पा लेने के बाद पुलिस और दमकलकर्मी आगे की कार्रवाई में लगे हुए हैं।
उधर, इस दुर्घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया के जरिये सामने आया है। वायरल हो रहे वीडियो में हवाई अड्डे पर धुएं के घने गुबार के अलावा बचाव दल के लोगों को इधर-उधर दौड़-धूप करते देखा जा सकता है। वीडियो को देखकर हादसे की भयावहता का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।
News80 की Website पर देश-दुनिया की और बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें