ब्यूरो रिपोर्ट… बता दे की नयनतारा (Nayantara) और विग्नेश शिवन ने सोशल मीडिया पर अपने नए साल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। साथ ही फैंस को नए साल की बधाई भी दी है।साउथ अभिनेत्री नयनतारा (Nayantara) के पति विग्नेश शिवन ने सोशल मीडिया पर नए साल के जश्न की तस्वीर साझा की है। इन तस्वीरों में नयनतारा के साथ विग्नेश नए साल की आतिशबाजी का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं।
Nayantara और विग्नेश शिवन ने दी नए साल की बधाई,
नयनतारा (Nayantara) की तस्वीर के साथ विग्नेश शिवन ने लिखा- जहां प्यार होता है, वहीं खुशियां होती हैं। आप सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं। विग्नेश शिवन ने कहा, अपने प्यार पर ध्यान दें। अच्छी चीजों पर ध्यान दें। खूब मेहनत करते रहें। नकारात्मक चीजों पर ध्यान न देकर अपनी जिंदगी से ऐसी चीजों से दूर रहें जो आपको परेशान करती हैं।
इसके साथ ही विग्नेश ने लिखा- आशीर्वाद पर विश्वास रखें। अपने दिमाग से काम करें। इससे आपको सफलता मिलेगी। आपको बहुत संतुष्टि और बहुत खुशी मिलती है। मैं आशा करता हूं कि साल 2025 आपको वो सब दे जो आपने चाहा है। इसके अलावा नयनतारा ने भी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं।
boll
यह भी पढ़ेः संभल के बाद Moradabad में भी मिला एक मंदिर, इलाके में मच गया हड़कंप…
विग्नेश-नयनतारा (Nayantara) इन दिनों दुबई में हैं। कपल की कुछ तस्वीरें नजर आईं, जिसमें वे याच पर कंबल ओढ़कर बैठे नजर आ रहे हैं। उनके साथ आर माधवन भी नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को आर माधवन की पत्नी ने शेयर किया था।
नयनतारा और आर माधवन की फिल्म टेस्ट जल्द ही रिलीज होने वाली है। यह फिल्म क्रिकेट मैच पर आधारित है। नयनतारा और आर माधवन की जोड़ी को साथ देखने के लिए फैंस काफी बेताब हैं।