Posted inउत्तर प्रदेश / खबर / राजनीति

बालियान के समर्थन में आए Nandkishore Gurjar, योगी सरकार से की बड़ी मांग…

बालियान के समर्थन में आए Nandkishore Gurjar, योगी सरकार से की बड़ी मांग...

ब्यूरो रिपोर्टः गाजियाबाद जिले के लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर (Nandkishore Gurjar) ने संजीव बालियान मामले में यूपी के प्रमुख सचिव गृह को पत्र लिखा है। साथ ही नाराजगी जताई है। विधायक ने पत्र में लिखा कि समाजवादी मानसिकता के अधिकारी यूपी में भाजपा को खत्म करना चाहते हैं। सुरक्षा वापिस लेने वाले अधिकारी पर कार्यवाही की मांग की। ऐसे अधिकारी पश्चिमी यूपी में गृह युद्ध कराना चाहते है। इन्हें पश्चिमी यूपी का इतिहास नहीं पता है।

 

Nandkishore Gurjar ने योगी सरकार से की बड़ी मांग

 

बालियान के समर्थन में आए Nandkishore Gurjar, योगी सरकार से की बड़ी मांग...

 

लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर (Nandkishore Gurjar) ने प्रमुख सचिव गृह को पत्र लिखकर मुजफ्फरनगर से पूर्व सांसद संजीव बालियान की सुरक्षा वापिस लेने पर नाराजगी जताते हुए पूरे प्रकरण को निंदनीय बताया है। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पत्र में ऐसे अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की है। जिन्होंने डां. संजीव बालियान की सुरक्षा वापिस लेने का काम किया है। सिर्फ इसलिए कि भाजपा के वरिष्ठ नेता ने भूमाफियाओ के साथ पुलिस की मिलीभगत का विरोध किया।

 

बालियान के समर्थन में आए Nandkishore Gurjar, योगी सरकार से की बड़ी मांग...

 

पत्र में विधायक नंदकिशोर गुर्जर (Nandkishore Gurjar) ने लिखा कि आपको अवगत कराना है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान एक बड़े नेता हैं। उनके द्वारा मंदिर पर भूमाफिया द्वारा मंदिर पर कब्जे का विरोध किया गया। परिणामस्वरूप उनकी सुरक्षा हटा दी गई। यह एक निंदनीय एवं दुःखद है। नंदकिशोर गुर्जर (Nandkishore Gurjar) ने आगे लिखा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान आदि राज्यों में भारी संख्या में उनके समर्थक हैं। इस घटना से किसानों व उनके समर्थको में अंदर ही अंदर ज्वालामुखी धधक रही है।

 

यह भी पढ़ेः कौन सी exercise करने से 6 पैक एब्स जल्दी बनते हैं?

 

बालियान के समर्थन में आए Nandkishore Gurjar, योगी सरकार से की बड़ी मांग...

 

दरअसल यह क्षेत्र मुजफ्फरनगर वो भूमि है, जहां दुनिया के सबसे क्रूर राक्षस तैमूर लंगको यहां के किसान और मजदूरों ने 36 बिरादरी ने सोरम गांव के महापंचायत कर योगराज गुर्जर को अपना नेता चुनकर हरवीर गुलिया, धोला वाल्मीकि और महिला विंग की सेनापति राम प्यारी गुर्जर को चुनकर तैमूर लंग को दुनिया में प्रकृति के कोप के रूप में जाना जाता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *