युसूफ खान (संवाददाता बरेली): बरेली सब का हक़ ऑग्रेनाइजेशन की अध्यक्षा राफ़िया शबनम ने आज बरेली नगर निगम (Nagar Nigam Bareilly) के नगर आयुक्त को पत्र देकर बताया कि बीती 22 दिसम्बर 2024 को बरेली नगर निगम (Nagar Nigam Bareilly) के सफाई एवं खाद्य निरिक्षक विवेक कुमार नगर आयुक्त के आदेशानुसार छोटी बिहार क्षेत्र में साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के लिए गए हुए थे।
Nagar Nigam Bareilly पत्रकारों से की अभद्रता
जहां पर सफाई एवं खाद्य निरिक्षक विवेक कुमार ने साफ सफाई के साथ ठेले खोनचे वाले दुकानदारों की दुकानों पर प्रतिबंधित पन्नियों की छापामारी के कार्ये को अंजाम दिया। वही ठेले खोनचे वाले दुकानदारों के पास से प्रतिबंधित पन्नियां बरामद कर चालान काटे गए।इस अभियान की खबर कवरेज कर रहे पत्रकार युसूफ खान से सफाई एवं खाद्य निरिक्षक विवेक कुमार भीड़ गए। ओर बोखलाहट दिखाते हुए सरेआम पत्रकार युसूफ खान के कैमरे पर ही पत्रकारों को दल्ला कह दिया । जिससे क्षेत्र व् देश के पत्रकारों के मान सम्मान को ठेस पहुंची हैं। इस घटना के बाद परकारो सहित संगठन सब का हक़ ऑग्रेनाइजेशन के पदाधिकारियों व सदस्यों में भी काफी आक्रोश है।
संस्था अध्यक्षा राफ़िया शबनम ने नगर आयुक्त को पत्र देकर कहा हैं, कि 7 दिन के भीतर सफाई एवं खाद्य निरिक्षक विवेक कुमार यह पुष्टि करें कि देश या जिले में वो कौन-कौन से पत्रकार जो दल्ले हैं, और कौन से फर्जी पत्रकार हैं ।
यह भी पढ़ेः Sambhaal पहुंचे लखनऊ सामूहिक हत्याकांड के पांचो शव, ननिहाल में किए सुपुर्दे खाक…
वही चेतावनी देते हुए कहाँ कि 7 दिन के भीतर सफाई एवं खाद्य निरिक्षक विवेक कुमार पुष्टि नहीं करते हैं। तो संस्था अध्यक्षा ने कहा कि विवेक कुमार के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही को अंजाम दे। ताकि पत्रकारों व् समाज का मान सम्मान बना रहे हैं। अन्यथा उनकी संसथान कोई ठोस कदम उठाने के लिए मजबूर होगा !