Posted inखबर / उत्तर प्रदेश

Muzaffarnagar- State GST की टीम ने की जांच, फैक्टरी में बिना जीएसटी का पांच करोड़ का माल पकड़ा…

Muzaffarnagar- State GST की टीम ने की जांच, फैक्टरी में बिना जीएसटी का पांच करोड़ का माल पकड़ा…

ब्यूरो रिपोर्ट: मुजफ्फरनगर। जानसठ रोड की अक्षा रि-साइकिल प्राइवेट लिमिटेड में स्टेट जीएसटी (GST) की टीम ने जांच की। मौके पर पांच करोड़ रुपये का माल बिना जीएसटी (GST) का मिला। फर्म का रिकाॅर्ड और प्रपत्र सीज कर दिए गए हैं। 24 घंटे तक चली जांच के बाद जीएसटी चोरी का एक करोड़ दो लाख रुपया मौके पर ही जमा कराया गया। एसआईबी के डिप्टी कमिश्नर विवेक मिश्रा के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने जानसठ रोड की ई-वेस्ट की फैक्टरी अक्षा में जांच की गई। मौके पर मौजूद कच्चा माल और तैयार माल का आकलन किया गया।

State GST team investigated

Muzaffarnagar- State GST की टीम ने की जांच, फैक्टरी में बिना जीएसटी का पांच करोड़ का माल पकड़ा…

मौके पर पांच करोड़ का माल ऐसा मिला, जिसकी खरीद और बिक्री में जीएसटी (GST) नहीं दी गई। अफसरों की टीम ने फर्म का समस्त रिकाॅर्ड अपने कब्जे में ले लिया। जीएसटी (GST) चोरी का हिसाब लगाने के बाद मौके पर ही एक करोड़ दो लाख रुपये जमा कराए गए। डिप्टी कमिश्नर विवेक मिश्रा ने बताया कि यह फैक्ट्री वेस्ट सामान खरीदती है। इसमें रद्दी से लेकर लोहा, प्लास्टिक आदि है। फैक्ट्री मशीनों के माध्यम से इन सबको अलग-अलग करती है। माल की खरीद और बिक्री दोनों में जीएसटी चाेरी की जा रही थी। जांच के बाद जीएसटी चोरी का पैसा जमा कराया गया। जांच टीम में असिस्टेंट कमिश्नर वाईपी सिंह, असिस्टेंट कमिश्नर अंबरीश सिंह, प्रद्युमन चौधरी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *