ब्यूरो रिपोर्ट: खतौली। क्रय केंद्रो (Purchasing Centers) पर गेंहू की खरीद शुरू हो गई है। पहले दिन खाद्य विभाग के दो क्रय केंद्रो पर 21 क्विंटल गेंहू की खरीद की गई। मंडी सचिव नितीश मलिक ने बताया कि क्षेत्र में 12 गेहूं क्रय केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें खाद्य विभाग के खतौली मंडी में दो क्रय केंद्र (Purchasing Centers) , पीसीएफ के सिखरेड़ा, कासिमपुर खोला, भुम्मा, सालारपुर, संभलहेड़ा, हुसैनपुर, रामराज, नावला में क्रय केंद्र बनाए गए हैं।
Purchasing Centers पर गेंहू की खरीद शुरू
इसके अलावा पीसीयू के गांव बड़सू, घासीपुरा में क्रय केंद्र हैं। भारतीय खाद्य निगम का क्रय केंद्र (Purchasing Centers) नवीन मंडी में स्थापित किया गया है। सभी केंद्रों पर इलेक्ट्रानिक कांटे, पंखे, झरना और पॉवर डस्टर मशीन भेज दी गई है। क्षेत्रीय विपणन अधिकारी मनोज गौतम ने बताया कि खाद्य विभाग के क्रय केंद्र प्रथम पर 1200 मीट्रिक टन, द्वितीय केंद्र पर 800 मीट्रिक टन गेहूं का लक्ष्य रखा गया है। क्षेत्र के गांवों में जाकर 64 किसानों के रजिस्ट्रेशन कराए गए हैं।
प्रथम दिन सोमवार को विभाग के दोनों केंद्रों पर 21 कुंतल गेहूं की खरीद की गई है। गेहूं का सरकारी मूल्य 2275 रुपये रखा गया है। इसके अलावा किसानों को 20 रुपये मजदूरी के वापस किए जाएंगे। किसान को 2290 रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। वहीं एफसीआई के क्रय केंद्र प्रभारी अनीस पाठक ने बताया कि क्रय केंद्र (Purchasing Centers) को 200 मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य दिया गया है।