ब्यूरो रिपोर्टः खबर यूपी के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) से है, जहां पुलिस की शनिवार यानी आज अल-सुबह इलाके के तिरपड़ी कट के पास दो शातिर बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई, जिसमें पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश घायल हो गए। बता दे कि पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से लूट का सामान समेत अवैध हथियार बरामद किए है, मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) एसपी देहात आदित्य बंसल के मुताबिक, थाना पुलिस को आज सुबह सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के ग्राम काजीखेड़ा निवासी दो व्यक्ति किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं।
Muzaffarnagar पुलिस के हत्थे चढे ये शातिर बदमाश
तिरपड़ी से बघरा जाने वाले मार्ग पर दोनों व्यक्तियों की घेराबंदी की गई, तब वे मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) पुलिस टीम पर फायर करते हुए जंगल की तरफ भागने का प्रयास करने लगे। बदमाशों के फायर से पुलिस टीम बाल-बाल बच गई और पुलिस ने उन्हें आत्मसमर्पण की चेतावनी दी। परन्तु बदमाशों पर इसका कोई असर नहीं हुआ और उन्होंने फायरिंग जारी रखी। मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) एसपी देहात का कहना है कि ‘पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए।
दरअसल बदमाशों की पहचान आकाश उर्फ मोंटी पुत्र ओमवीर और आर्यन उर्फ नंदू पुत्र जितेंद्र निवासी काजीखेड़ा, थाना तितावी, मुज़फ्फरनगर के रूप में हुई है। पकड़े गए बदमाशों के कब्ज़े से पुलिस ने जिओ मैनेज़र विपिन से लूटे गए दो मोबाईल, बिना नम्बर प्लेट की पल्सर मोटरसाईकिल, दो तमंचे, चार कारतूस और तीन खोखा बरामद करने का दावा किया है। दरअसल, पकड़े गए बदमाशों ने 16 फरवरी की रात मेरठ में तैनात जिओ मोबाइल के मैनेजर विपिन पुत्र ओमवीर निवासी तलवा माजरा थाना बाबरी, शामली के साथ वारदात की थी।
यह भी पढेःTomato कई तरह के व्यंजनों में किया जाता है इस्तेमाल, जूस पीना भी बेहद फायदेमंद…
बदमाशों ने तितावी ऑवर ब्रिज कट पर विपिन से लिफ़्ट ली और हथियारों के बल पर वैन्यू कार समेत अग़वा कर लिया। जंगल में ले जाकर अन्य साथियों के साथ मिलकर विपिन को बुरी तरह से पीटा और मोबाईल, कैश और अन्य सामान लूट लिया। फ़िलहाल मुज़फ्फरनगर (Muzaffarnagar) पुलिस ने दोनों घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है और दोनों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।