ब्यूरो रिपोर्टः खबर यूपी के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) से है, जहां थाना छपार पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने 6 वर्षीय बालक की हत्या कर शव को प्लास्टिक के कट्टे में डालकर बन्द पडे मकान में छिपा देने की घटना का खुलासा करते हुए 1 बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस लाइन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) एसपी सीटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि थाना प्रभारी छपार विकास यादव के नेतृत्व में छपार पुलिस व एसओजी टीम ने गांव बसेडा में 6 वर्षीय बालक की हत्या कर शव को प्लास्टिक के कट्टे में डालकर बन्द पडे मकान में छिपा देने की घटना का खुलासा करते हुए 1 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।
Muzaffarnagar पुलिस को मिली बड़ी सफलता
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने आगे जानकारी देते हुए बताया है कि विगत 29 जनवरी को वादी दिलशाद पुत्र सुबेदीन निवासी ग्राम बसेडा थाना छपार द्वारा थाना छपार पुलिस को अपने 6 वर्षीय पुत्र के गुम हो जाने के सम्बन्ध में सूचना दी गयी। इसके बाद ग्राम बसेडा में वादी के मकान के पास बन्द पडे मकान से प्लास्टिक के कट्टे में उक्त बच्चे का शव बंधा हुआ बरामद हुआ था। जिसके सम्बन्ध में थाना छपार पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण हेतु उच्चाधिकारियों के निर्देशन में 3 टीम गठित की गयी।
तथा मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) पुलिस व एसओजी टीम के संयुक्त प्रयास से उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए 1 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया तथा उसकी निशादेही से घटना में प्रयुक्त गमछा, रस्सी आदि बरामद किये गये। मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) पुलिस पूछताछ में बाल अपचारी ने बताया कि मृतक बालक उसके घर पिल्ले को ढूंढता हुआ आया था, वहां पर मैंने उसके साथ कुकर्म किया।मृतक बालक द्वारा कुकर्म की बात अपने घर बताने को कहा, जिससे मैं डर गया था तथा मैंने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी तथा शव को प्लास्टिक के कट्टे में रखकर बंद पडे मकान के बाहर रख आया।
यह भी पढ़ें: इन Legume को खाने से पेट में बनती है गैस, कमजोर पाचन वाले लोगो को भी खतरा…
इस घटना का खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विकास यादव थाना छपार व प्रभारी एसओजी निरीक्षक सुभाष अत्री मय एसओजी टीम शामिल रही।