मुजफ्फरनगर (अमित कुमार): खबर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद से है, जहां की नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित गांधीनगर में बीती 16 अक्टूबर को दिनदहाड़े एक महिला से चेन स्नेचिंग की घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी। जिसके चलते मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को गांधीनगर चौकी पर मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। आपको बता दे कि इस दौरान जब मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) पुलिस ने चेकिंग के लिए बाइक सवार दो लोगों को रुकने का इशारा किया।
Muzaffarnagar पुलिस मुठभेड़ में दो चेन स्नेचर घायल
तो बदमाशों ने खुद को घिरता देख मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस द्वारा जब आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की गई तो उसमें दो बदमाश सलमान और नदीम मुजफ्फरनगर पुलिस की गोली लगने से जहां घायल हो गए तो वहीं मौके से पुलिस ने इन बदमाशो के पास से एक संदिग्ध मोटरसाइकिल, दो तमंचे कारतूस और लूटी गई चैन भी पुलिस ने बरामद की है।
बरहाल मुठभेड़ में घायल बदमाशों को जहां पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तो वहीं गिरफ़्त में आये ये शातिर बदमाश पुलिस के सामने रोते गिड़गिड़ाते हुए ये कहते नजऱ आये की साहब हम तो पहली बार मुज़फ्फरनगर (Muzaffarnagar) में आये थे और हम कान पकड़ते है अब आपराधिक घटना नही करेंगे। दरअसल पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया है कि 16 अक्टूबर को एक महिला के साथ हुई चेन स्नेचिंग की घटना भी इन्ही के द्वारा ही की गई थी।
यह भी पढ़ें: इन Yogasanas का अभ्यास करने से शरीर को ऊर्जावान और लचीला बनाने में मिलेगी मदद…
आलाधिकारियों की माने तो इन दोनों बदमाशों पर लूट, डकैती और चोरी के दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इस घटना की अधिक जानकारी देते हुए सीओ नई मंडी रूपाली राव ने बताया कि मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) थाना नई मंडी क्षेत्र के भोपा रोड पर गांधीनगर चौकी के द्वारा चेकिंग की जा रही थी तभी दो बाइक सवार सामने से निकल रहे थे जो की संदिग्ध प्रतीत हुए उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो वह रुके नहीं ओर उन्होंने जान से मारने की नीयत से पुलिस पार्टी फायर किया और खेतों की तरफ भाग गए।