Posted inखबर / उत्तर प्रदेश

Cm Yogi और जेपी नड्डा का मुजफ्फरनगर दौरा, एक जनसभा को करेगें संबोधित..

Cm Yogi और जेपी नड्डा का मुजफ्फरनगर दौरा, एक जनसभा को करेगें संबोधित..

ब्यूरो रिपोर्ट:  उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में स्थित शुक्रतीर्थ नगरी में आज को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi) और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचेंगे। जहां पर वह एक जनसभा को संबोधित करते हुए फिरोजपुर बांगर गाँव में ग्राम परिक्रमा का शुभारंभ करेंगे इस दौरान प्रमोद कुमार नाम के एक ग्रामीण के घर चौपाल के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi) और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा किसानों से सीधा संवाद करेंगे।

Cm Yogi और जेपी नड्डा का मुजफ्फरनगर दौरा, एक जनसभा को करेगें संबोधित..

जहां इस कार्यक्रम का देश के सभी जिलों में एलईडी के माध्यम से लाइव प्रसारण किया जाएगा तो वही कार्यक्रम में किसानों से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi) और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा केंद्र सरकार की 10 सालों की उपलब्धियां भी गिनवाएँगे। इस कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने भी अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं सुरक्षा की दृष्टि से अगर देखा जाए तो इस कार्यक्रम को सकुशल संपन्न करने के लिए 1200 सिविल पुलिस कर्मी, 5 पीएसी की कंपनी ,एक एटीएस स्पॉट कमांडो टीम ,एक फ्लैट कंपनी पीएसी की लगाई गई है।

Cm Yogi और जेपी नड्डा का मुजफ्फरनगर दौरा

कार्यक्रम के दौरान ड्रोन कैमरों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है। जिसको लेकर अधिक जानकारी देते हुए जहां एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर में उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi) जी का एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी का कार्यक्रम यहां सुख तीर्थ पर प्रस्तावित है, इसके लिए 1200 सिविल पुलिस, पांच कंपनी पीएसी, एक एटीएस स्पॉट कमांडर टीम एवं एक फ्लैट कंपनी पीएसी की लगाई जा रही है और इसमें अभी डिटेल में ब्रीफिंग कर दी गई है की हेलीपैड पर कार्यक्रम स्थल एवं ट्रैफिक से जुड़े जितने भी आयाम है।

Cm Yogi और जेपी नड्डा का मुजफ्फरनगर दौरा, एक जनसभा को करेगें संबोधित..

पब्लिक एवं VIP को यहां पर पहुंचने पर और वापस जाते समय किसी प्रकार के जाम का सामना न करना पड़े। तो वही इस कार्यक्रम की अधिक जानकारी देते हुए भाजपा पार्टी के मुजफ्फरनगर जिलाअध्यक्ष सुधीर कुमार सैनी ने ये बताया कि क्योंकि हम 2024 के चुनाव के पर खड़े हैं एवं भारत किसानों का देश है इसलिए भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के द्वारा किसानों के बीच में एक कार्यक्रम जाने की तय की गई है।

तो उस कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रत्येक गांव में जाएगा व गांव की परिक्रमा करेगा एवं उसके बाद किसानों के बीच चौपाल करेगा। जो भी किसानों की समस्याएं होगीं, जो भी आवश्यकता है उस पर भी जिनको हमें संकल्प पत्र में रखना है तो उस विषय में भी बैठकर हम लोग चर्चा करेंगे।  

Cm Yogi और जेपी नड्डा का मुजफ्फरनगर दौरा, एक जनसभा को करेगें संबोधित..

इस कार्यक्रम का शुभारंभ करने के लिए हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय जेपी नड्डा जी यहां पधार रहे हैं एवं मुख्यमंत्री (Cm Yogi) जी भी यहां आने वाले हैं और निश्चित रूप मे यहां जब ये कार्यक्रम होगा तो भव्य कार्यक्रम होगा एवं भव्य सभा होगी वही बहुत बड़ी सभा यहां होने जा रही है और उसे कार्यक्रम के साथ-साथ ही पूरे देश के प्रत्येक जिलों में एलईडी (LED) के माध्यम से लाइव प्रसारण होगा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *