ब्यूरो रिपोर्ट…. सरसों (Mustard oil) और नारियल के तेल दोनों ही बेस्ट है। सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि जो भी तेल आप लगा रहे हैं वो प्योर हो। कई बार मिलावटी तेल आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकता है। इससे बालों का झड़ना शुरू हो जाता है। वहीं इसके बाद आप अपने बालों के हिसाब से भी तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
हर हफ्ते बालों की करनी चाहिए मालिश
डैंड्रफ की समस्या रहती है दूर
तेल को गुनगुना करके लगाने के भी हैं फायदे
बात जब बालों की चंपी की आती है तो यह बहस जरूर हो जाती है कि बालों की चंपी के लिए कौनसा तेल बेहतर है। कुछ लोग सरसों के तेल (Mustard oil) की वकालत करते हैं तो कुछ लोगों का कहना होता है कि नारियल तेल ही बेस्ट है।
यह भी पढ़ेः जयंत के गढ baghpat में पुलिस के हत्थे चढे ये शातिर शूटर, इस्तेमाल किए गए तमंचे बरामद..
आज हम आपकी इस कंफ्यूजन को भी दूर कर देते हैं। क्योंकि कई लोग आज तक इस हल तक नहीं पहुंच पाए कि आखिर कौनसा तेल बालों के लिए सबसे बेस्ट है। सरसों तेल (Mustard oil) और नारियल तेल दोनों ही बालों के लिए फायदेमंद हैं, लेकिन दोनों के अपने अलग-अलग गुण और फायदे हैं।