बागपत (हैदर मलिक): खबर यूपी के बागपत (baghpat) से है, जहां युवक की हत्या की वारदात से बागपत में सनसनी फैल गई जहां अपने ननिहाल में आए युवक की गोली मारकर हत्या कर दी ओर हत्यारे मौके से फरार हो गए है, मृतक के परिजनों ने दो मामा बेटों समेत तीन लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है फिलहाल बागपत (baghpat) पुलिस शव कों कब्जे में लेकर वारदात की तफतीश में जुटी है।
baghpat में युवक की हत्या से फैली सनसनी
दरअसल आपको बता दे कि पूरी घटना बागपत (baghpat) के खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र में बसी गांव से सामने आई है, जहां मेरठ जनपद के छुर्र गांव में रहने वाला युवक हिमांशु बसी गांव में अपने ननिहाल आया हुआ था ओर पिछले तीन दिनों से यही पर था, ओर देररात उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई, मेरठ से पहुंचे हिमांशु के परिजनों ने बताया कि उनके पास फोन कर पहले तो ये बताया गया कि हिमांशु यहाँ से चला गया है।
यह भी पढ़ेः Cold और शीतलहर की चपेट में पूरा उत्तर भारत, इन राज्यों में हाड़ कंपाने वाली ठंड…
उसके बाद उन्हें ये कहकर बुलाया कि कुछ बात करनी है जल्दि आ जाओ, जिसके बाद वह गांव पहुंचे तो पता चला कि उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई, मृतक के परिजनों का आरोप है कि हिमांशु के मामा के बेटों ओर उनके एक दोस्त ने हत्या की वारदात कों अंजाम दिया गया है फिलहाल बागपत (baghpat) पुलिस ने शव कों कब्जे में ले लिया है ओर पुलिस वारदात की तफतीश में जुटी है।