ब्यूरो रिपोर्टः फरार चल रहे मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. सुनवाई के बाद एसीजेएम श्वेता चौधरी ने 20-20 हजार और 50 हजार के निजी मुचलके पर ने जमानत दे दी, मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी ने एमपी एमएलए कोर्ट में बुधवार को सरेंडर कर दिया था. उमर अंसारी तीन मामलों में फरार चल रहा था. सुनवाई के बाद अदालत ने 20-20 हजार और 50 हजार के निजी मुचलके पर ने जमानत दे दी थी मामला दो आचार संहिता उल्लंघन और एक हेट स्पीच का था.
तीनों मामलों में उमर अंसारी के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी था. गौरतलब है कि उमर अंसारी को हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल चुकी थी.हाईकोर्ट ने गैर जमानती वारंट और 82 के मामले में राहत के लिए निचली अदालत जाने का आदेश दिया था. अग्रिम जमानत मिलने के बाद उमर अंसारी मऊ की अदालत में पेश हुआ. एसीजेएम श्वेता चौधरी की अदालत ने हिरासत में लेने के आदेश दिया. अभियोजन के अनुसार पहला मामला एसआई गंगाराम बिंद की तहरीर पर शहर कोतवाली में दर्ज हुआ था. एफआईआर में सदर विधायक अब्बास अंसारी और अन्य का नाम भी जोड़ा गया था।