संभल (Sambhal ) (महबूब अली): खबर यूपी के संभल (Sambhal )से है। जहा घर की लिपाई के लिए शुक्रवार को मिट्टी लेने गई महिला और तीन किशोरियां ढांग गिरने से दब गई। शोर-शराबा सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने चारों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक मिट्टी में दबने से कक्षा 10 की छात्रा की मौत हो गई। इससे छात्रा के परिवार में कोहराम मच गया।
Sambhal में मिट्टी का ढांग गिरने से बड़ा हादसा
जबकि हादसे में घायल महिला और दो किशोरियों का उपचार चल रहा है। बता दे कि तालाब से घर की लिपाई के लिए मिट्टी खोदने गई थीं। तालाब में मिट्टी खोदते समय अचनाक ढांग गिर गई। इसमें महिला और तीनों किशोरियां दब गई। ढांग गिरने पर तालाब के किनारे खेल रहे गांव के बच्चों ने शोर मचा दिया।
शोर सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए और आनन-फानन में महिला समेत तीनों किशोरियों को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंचे परिजन घायलों को लेकर संभल (Sambhal ) के अस्पताल पहुंचे। जहां 10वीं छात्रा रश्मि को मृत घोषित कर दिया।