Milkipur: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर (Milkipur) विधानसभा उपचुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक दल अपनी-अपनी ताकत झोंक रहे हैं. सपा को मिल्कीपुर (Milkipur) में हराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद कमान संभाल ली है. मिल्कीपुर उपचुनाव की तपिश बढ़ाने के लिए सांसद डिंपल यादव का रोड शो 30 जनवरी को है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी तीन फरवरी को आएंगे.
सांसद डिपंल यादव का रोड शो कुमारगंज महर्षि वामदेव आश्रम से कुमारगंज से खंडासा रोड के संत भीखादास के आश्रम तक है. उनके साथ में सांसद इकरा हसन, सांसद प्रिया सरोज और विधायक रागिनी सोनकर भी शामिल होंगी. पार्टी में डिंपल के साथ इकरा हसन का कार्यक्रम लगभग तय माना जा रहा है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद के समर्थन में चुनाव प्रचार करने मिल्कीपुर( Milkipur) आएंगे. अखिलेश यादव चुनाव प्रचार के आखिरी दिन 3 फरवरी को जनसभा कर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगेंगे. सीएम योगी कई बार मिल्कीपुर सीट पर प्रचार कर चुके हैं. पूर्व CM अखिलेश यादव का कार्यक्रम प्रचार के आखिरी दिन लगा है.
मिल्कीपुर (Milkipur) में चुनाव प्रचार 3 फरवरी को खत्म हो जाएगा. सपा ने इसीलिए तीन फरवरी को चुना है, जिससे वह अब तक की सबसे बड़ी जनसभा पांच नंबर ट्यूबवेल-इनायतनगर के पास करा सके. पार्टी रोड-शो व अखिलेश यादव की चुनावी जनसभा सफल बनाने की तैयारी में लग गई है. पार्टी के सामने सीएम योगी आदित्यनाथ की हरिंग्टनगंज के पलिया की जनसभा और 31 जनवरी को मिल्कीपुर के रामगंज में प्रस्तावित सभा से ज्यादा भीड़ जुटानी है.
इसे भी पढ़ें-किन लोगों को हल्दी और अदरक की Tea नहीं पीनी चाहिए?