ब्यूरो रिपोर्टः जिला संभल (Sambhal) से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ जिला प्रशासन का एक्शन जारी है। गुरुवार को बिजली काटने के बाद आज शुक्रवार को उनके घर पर योगी सरकार का बुलडोजर चला। नगर निगम ने घर के बाहर नालियों पर किया गया अतिक्रमण को ध्वस्त किया है। इस दौरान आसपास कड़ी सुरक्षा रही और ड्रोन से भी निगरानी की गई। सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर का नाली पर बना स्लैब बुलडोजर से तोड़ दिया गया।
Sambhal में सांसद पर बिजली चोरी आरोप
जिला संभल (Sambhal) में हिंसा और फिर बिजली चोरी में घिरे समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क द्वारा किए गए अतिक्रमण पर भी एक्शन शुरू हो गया है। दरअसल आपको बता दे कि प्रशासन और नगर पालिका की टीम ने नालियों के ऊपर की सीढ़ियों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया है। सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर बिजली चोरी का भी आरोप है। संभल (Sambhal) के बिजली विभाग ने बिजली चोरी को लेकर उन पर एक करोड़ 91 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इस कार्रवाई को लेकर राजनीतिक हलकों में गर्मा-गर्मी बढ़ गई है, क्योंकि जियाउर्रहमान बर्क समाजवादी पार्टी के नेता हैं।
हालाकिं प्रशासन ने सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर यह आरोप लगाया है कि उन्होने बिजली विभाग को यह धमकी दी है कि बिजली विभाग वालों ये दीपा सराय है, तुम जानते नहीं हो। मैंने एक आवाज दी तो पूरा दीपा सराय बाहर निकलकर खड़ा हो जाएगा। बिजली विभाग के अधिकारियों ने इसकी एक वीडियो भी पुलिस को सौंपी है। जिसकी जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी। हालाकिं एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि बिजली विभाग के एसडीओ संतोष त्रिपाठी ने जो तहरीर दी है। उसके आधार पर राजकीय कार्य में बाधा डालने और बिजली विभाग को धमकाने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। सांसद के पिता के साथ उनके दो बाउंसर भी आरोपी है।
यह भी पढ़ेः Almond के सेवन से मिलेंगे चौका देने वाले फायदे, इन बीमारियों से छुटकारा..
जिला संभल (Sambhal) के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ आठवां मुदकमा है। इससे पहले कोविड19 और आचार संहिता उल्लंघन के छह मुकदमे थे। एक मुदकमा 24 नवंबर को हुए बवाल में दर्ज किया गया। इसमें सांसद पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगा था। अब बिजली चोरी का आरोप लगा है।