बागपत (हैदर मलिक): खबर उत्तर प्रदेश के बागपत (baghpat ) से है, जहा बागपत (baghpat ) में दिल्ली सहारनपुर हाइवे पर क्रिस्तु ज्योति कान्वेंट स्कूल के समीप एक चलती कार आग का गोला बन गई है। आपको बता दे कि कार में सवार दिल्ली के एमसीडी कर्मचारी समेत उसके परिवार के लोग बाल बाल बच गए। बाद में अग्निशमनकर्मियों ने आग पर किसी तरह काबू पाया। दरअसल किरठल गांव के रहने वाले अमित ने बताया कि वह अपने भाई चंद्रपाल और उसकी पत्नी के साथ नोएडा के सेक्टर 17 में रहता है।
baghpat में चलती कार बनी आग का गोला
रविवार को वह अपने भाई चंद्रपाल और भाभी सन्तोष, भतीजी रीना समेत परिवार के अन्य सदस्यों के साथ नोएडा के सेक्टर 17 जा रहा था। दिल्ली सहारनपुर हाइवे पर गौरीपुर के पास उसने गाड़ी में पेट्रोल भरवाया। जिसके बाद सड़क पर पड़ी पुआल उसके टायरों में घुस गई।
हाईवे पर जैसे ही वह क्रिस्तु ज्योति कॉन्वेंट स्कूल के पास पहुंचा तो गाड़ी में आग लग गई। किसी तरह परिजनों ने गाड़ी से निकलकर जान बचाई गई है। सूचना मिलने पर बागपत (baghpat ) पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी हासिल की और अग्निशमन कर्मियों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया गया है।