ब्यूरो रिपोर्ट: शामली (Shamli ) जिले में पड़ रही गर्मी के कारण हर किसी का बुरा हाल है। बिजली की खपत भी लगातार बढ़ रही है। जिले में बिजली की खपत दोगुनी हो गई है। पहले जहां दो 70 मिलियन यूनिट तक बिजली खर्च हो रही थी, अब 150 मिलियन यूनिट एक माह में खपत हो रही है। उधर, लो वोल्टेज के विरोध में लोगों ने बरखंडी और काजीवाड़ा में विरोध जताया। लगातार हो रही प्रचंड गर्मी के कारण बिजली की खपत बढ़ रही है।
Shamli जिले में दोगुनी से अधिक बिजली की खपत
ट्रांसफार्मरों में तकनीकी खामी के कारण बिजली घंटों तक गुल रहती है, जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिकायतों का आंकड़ा भी हर रोज 50 के पार पहुंच गया है। ऊर्जा निगम ने शहरी क्षेत्र में 24 तो ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे तक आपूर्ति देने के आदेश दिए हुए हैं। मगर शहरी क्षेत्र में मुश्किल से 14 से 15 और ग्रामीण क्षेत्र में 12 से 14 घंटे ही आपूर्ति मिल पा रही है। जिसमें फॉल्ट, लो वोल्टेज, लगातार ट्रिपिंग भी शामिल है।
शामली बरखंडी गांव में बिजली के तारों में दोपहर के समय आग लग गई, जिसके कारण गांव की बिजली आपूर्ति गुल हो गई। सूचना ऊर्जा निगम के अधिकारियों को दी गई। बिजली ठीक कराई गई मगर लो वोल्टेज ही लोगों को आपूर्ति मिलती रही। आदिल सोनू, मनीष का कहना है कि आए दिन बिजली कटौती और लो वोल्टेज के कारण परेशानी हो रही है। मगर विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे। दूसरे दिन भी पेयजलापूर्ति के भी जूझते रहे कैराना के लोग
कैराना मोहल्ला कायस्थवाडा में पिछले करीब 15 दिन से विद्युत सप्लाई की समस्या बनी हुई है। रात में एक घंटा बिजली आने के बाद कट लग जाता है। लो वोल्टेज में कूलर, पंखे व फ्रिज आदि तक नहीं चल पा रहे। यहां विद्युत समस्या के साथ साथ पेयजल की समस्या भी बनी हुई है। बिजली नही आने से लोग अपने घरों का सबमर्सिबल तक नही चला पा रहे।
सरकारी नलकूप भी विद्युत सप्लाई कट के कारण बहुत कम समय ही पानी दे रहे है। जिस कारण मोहल्ले के लोगो का जीना दूभर हो रहा है। मुकीम, फरमान, गुड्डू, मोहसीन का कहना है कि बिजली की लो वोल्टेज और ट्रिपिंग के कारण बिजली ना के बराबर आ रही है। पेयजलापूर्ति भी सुचारु नहीं हो पा रही है।