Posted inखबर / उत्तर प्रदेश / शामली

 300 से ज्यादा चोरी की वारदातें, Vicious Thieves ने किये चौंकाने वाले खुलासे, ताले तोड़ घटना को देते थे अंजाम..   

 300 से ज्यादा चोरी की वारदातें, Vicious Thieves ने किये चौंकाने वाले खुलासे, ताले तोड़ घटना को देते थे अंजाम..   

ब्यूरो रिपोर्ट: शामली में शहर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने मुठभेड़ के दौरान दो शातिर (Vicious Thieves) चोरों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में एक चोर पैर में गोली लगने से घायल हुआ है। पुलिस ने चोरी का माल खरीदने के आरोप में मेरठ का सराफ भी गिरफ्तार किया है। चोरों के कब्जे से चोरी के 39 हजार रुपये, सोने चांदी के गहने, दो तमंचे, कारतूस और बाइक बरामद की है। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार चोरों ने जिले के अलावा कर्नाटक में भी चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया है

 300 से ज्यादा चोरी की वारदातें, Vicious Thieves ने किये चौंकाने वाले खुलासे, ताले तोड़ घटना को देते थे अंजाम..   

Vicious Thieves ने किये चौंकाने वाले खुलासे

पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार शातिर चोरों (Vicious Thieves) ने पुलिस पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उनका कहना है कि शौक और खर्चे पूरे करने के लिए बंद मकानों को निशाना बनाते थे। वे दिन में रेकी करते थे और रात में ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। इन शातिरों ने शामली जिले के अलावा कर्नाटक व राजस्थान में भी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस के मुताबिक, वे पिछले कई साल से चोरी की वारदातें कर रहे हैं और अब तक 300 से ज्यादा चोरी की घटनाओं को अंजाम देना सामने आया हैं।

चोरी कर कर्नाटक भाग जाते थे


चोरी की घटना करने के बाद ये कर्नाटक के बंगलुरु भाग जाते थे। अब भी दोनों बंगलुरु भागने की फिराक में थे। बंगलुरु में चोरी की घटनाएं करने के बाद फिर शामली आ जाते थे। एसओजी टीम प्रभारी राहुल सिसौदिया ने बताया कि पूछताछ में शातिरों (Vicious Thieves)ने राजस्थान के जयपुर में भी चोरी की घटनाएं करना बताया है। वहां समयदीप करीब डेढ़ साल पहले वह जेल भी गया है। बताया कि कर्नाटक के टंकुर जिले के थाना तिलक पार्क और रूरल एरिया थाने में उसके खिलाफ चोरी के कई मामले दर्ज है। यहां भी समयदीन करीब दो साल जेल में रहा है। तीन-चार महीने पहले ही वह कर्नाटक से शामली आया था।

 300 से ज्यादा चोरी की वारदातें, Vicious Thieves ने किये चौंकाने वाले खुलासे, ताले तोड़ घटना को देते थे अंजाम..   

 एसओजी टीम के प्रभारी राहुल सिसौदिया ने बताया कि मूलरूप से कस्बा कांधला निवासी समयदीन स्थानीय भाषा बोलने के साथ ही कन्नड़ भाषा बोलने में भी माहिर है। इसके साथ ही वह ताला तोड़ने में भी एक्सपर्ट है। पूछताछ समयदीन ने बताया उसने कर्नाटक के कंटुर जिले के बुकसैंठ काॅलोनी निवासी रेशमा से शादी कर रखी है। उसके तीन लड़के हैं। सबसे बड़े लड़के की उम्र करीब 19 साल है। वह पुलिस से बचने के लिए नाम बदलता रहता था।

 एसपी अभिषेक ने बताया पकड़े गए शातिर चोरों (Vicious Thieves) से पूछताछ में जिले में चोरी की दस घटनाओं का खुलासा हुआ है। इनमें तीन दिन पहले दयानंद नगर गली नंबर 13 में विक्की उपाध्याय के घर में  दस दिन पहले इसी मोहल्ले में गली नंबर  5 में इंजीनियर दीपक कुमार के घर में चोरी  करने के बाद अलावा पूर्व में इसी मोहल्ले में दो अन्य घरों के ताले तोड़कर चोरी की है। इसके अलावा थानाभवन में चार, आदर्श मंडी व कांधला में एक-एक चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

समयदीन से पुलिस पूछताछ में सामने आया कि वह कई महिलाओं के संपर्क में था। इनमें दिल्ली में रसियन महिला भी उसके संपर्क में आई थी। उसने कुछ समय पहले दिल्ली में भी किराये पर कमरा लिया था। महिलाओं पर भी वह खर्च करता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *