ब्यूरो रिपोर्टः केंद्र सरकार देश के करोड़ो किसानों (farmers) को बड़ा सौगात देने जारी है, दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार यानी आज बिहार के भागलपुर में एक बड़ी रैली करने जा रहे हैं. इस दौरान वह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे. दरअसल आपको बता दे कि इस योजना के तहत देशभर के 9.8 करोड़ किसानों (farmers) के बैंक खातों में 22 हजार करोड़ रुपये सीधे ट्रांसफर किए जाएंगे।
मोदी सरकार का farmers को बड़ा तोहफा
इस तरह होली से पहले पीएम किसानों (farmers) को बड़ी सौगात देने वाले हैं, पिछली बार 9.6 करोड़ किसानों को इस योजना का लाभ मिला था. बता दे कि इस बार यह संख्या बढ़कर 9.8 करोड़ हो गई है. अब तक 3.86 लाख करोड़ रुपये किसानों के खातों में भेजे जा चुके हैं. वहीं, अब तक 110 मिलियन किसान इस योजना का लाभ ले चुके हैं।
बता दे कि पीएम मोदी की यह यात्रा बिहार विधानसभा चुनावों से पहले हो रही है. भागलपुर को इस आयोजन के लिए इसलिए चुना गया, क्योंकि यहां सबौर कृषि विश्वविद्यालय स्थित है जो बिहार के किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण संस्थान है. इससे किसानों (farmers) को केंद्र सरकार की योजनाओं और नई तकनीकों के बारे में जागरूक किया जा सकेगा।
यह भी पढेः Papaya के पत्तो में छिपा है सेहत के गुणो का खजाना, जूस पीने से होते है ये कई फायदे…
बता दे कि इस कार्यक्रम में भागलपुर, बांका, मुंगेर और लखीसराय जिलों से करीब 5 लाख किसान (farmers) शामिल होने की उम्मीद है. इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी करीब 2,000 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की भी घोषणा करेंगे।