ब्यूरो रिपोर्टः खबर यूपी के मुजफ्फरनगर से है, जहां राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी मिथलेश पाल (Mithlesh Pal) ने शुक्रवार यानी आज कलक्ट्रेट पहुंचकर मीरापुर उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है। आपको बता दे कि मीरापुर उपचुनाव में इस बार सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा और रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा। दरअसल रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल (Mithlesh Pal) ने मीरापुर उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है।
Mithlesh Pal ने किया नामांकन
नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्तूबरको होगी। बता दें कि मिथलेश पाल का मुकाबला समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुम्बुल राणा के साथ होना है। सुम्बुल बसपा नेता मुनकाद अली की बेटी हैं। वहीं आज रालोद प्रत्याशी के नामांकन से पहले सर्कुलर रोड स्थित रालोद कार्यालय पर गठबंधन के नेता जुटे थे, उसमें मुजफ्फरनगर से बीजेपी पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान, पूर्व मंत्री अनुराधा चौधरी, कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, बिजनौर के सांसद चंदन चौहान।
यह भी पढ़ें: Saharanpur में रेलवे ट्रैक पर शंटिंग के दौरान हुआ हादसा, जाने पूरा मामला…
शामली विधायक प्रसन्न चौधरी, रालोद विधानमंडल दल के नेता राजपाल बालियान की मौजूदगी में मिथलेश पाल ने रालोद की सदस्यता ग्रहण की है। जिसके बाद रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल (Mithlesh Pal) ने मीरापुर सीटे से अपना नामांकन दाखिल किया है।