ब्यूरो रिपोर्ट: यूपी के मेरठ के कोतवाली क्षेत्र के बनियापाडा में 307 के बदमाशों (Miscreant) को पकड़ने गई एसओजी व पुलिस टीम पर बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। 1 एसओजी जवान का गिरेबान पकड़ कर गोली मारने की बात कही। बदमाश ने अपने को घिरता हुआ देख सिपाही को धक्का देकर गिरा दिया। बाद में अपने सिर पर तमंचा लगाते हुए खुद को गोली मारने की बात कहते हुए भागने के लिए रास्ता मांगने लगा। हालांकि, एक दारोगा की बहादुरी के कारण आरोपी बदमाश (Miscreant) को काबू करने में सफल हो गई। पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर थाने ले गये।
मेरठ के कोतवाली क्षेत्र के बनियापाडा में पुलिस और बदमाश (Miscreant) के बीच लाइव मुठभेड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिसवाले बदमाश को पकड़ने गए थे। पुलिसवालों से अपने को घिरता देख पहले उसने एसओजी के सिपाही का गिरबान पकड़ उसके सिर पर तमंचा लगाया। बाद में उसने दोनों हाथ से हवाई फायरिंग शुरू कर दी। जैसे ही बदमाश ने अपने को घिरता हुआ देखा तो उसने अपनी कनपटी पर पिस्टल सटा ली। खुद को गोली मार लेने की बात कहते हुए गिनती गिनने लगा।
Miscreant ने एसओजी के सिर पर तानी पिस्टल
थाना कोतवाली इलाके के बनियापाड में देहली गेट पुलिस 307 के आरोपी राशिद को पकड़ ले गई। एसओजी के जवान भी साथ में थे। आरोपी राशिद घर पर ही मिल गया। जैसे ही पुलिस ने आरोपी को पकड़ा तो उसने एसओजी के सिपाही का गिरबान पकड़कर गोली मारने की बात कहते हुए हवाई फायरिंग शुरू कर दी। उसकी हरकत की सूचना पुलिस ने उच्च अधिकारियों को दी। कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। आरोपी की घेराबंदी शुरू कर दी गई। अपने को घिरता हुआ देख आरोपी बदमाश (Miscreant) राशिद ने पुलिस वाले को धक्का देते हुए अपने सिर पर तमंचा लगा लिया। खुद को गोली मारने की धमकी देते हुए भागने की कोशिश करने लगा।
सूचना पर मौके पर कई थानों ककी फोर्स इकट्ठा हो गई थी। बदमाश (Miscreant) राशिद को अपने एनकाउंटर का खतरा महसूस हुआ तो उसने फिर कनपटी पर पिस्टल सटा ली। आरोपी ने कहा कि 10 तक गिनती गिन रहा हूं। अगर बंटी नहीं आया तो मैं खुद को उड़ा लूंगा। इसके बाद उसने 10 तक गिनती शुरू की। उसी समय पुलिसकर्मी बंटी आ गया।
बंटी को देखते ही बदमाश (Miscreant) ने उसका गिरेबान पकड़ लिया। फिर दोनों ने एक- दूसरे का गिरेबान पकड़ लिया। काफी देर तक दोनों में हाथापाई होती रही। इसके बाद बदमाश ने बंटी के सिर पर पिस्टल सटा दी। कहने लगा कि आज तुम्हें गोली मार दूंगा। फिर, अचानक सिपाही बंटी को धक्का देकर खुद को भागने के लिए रास्ते की मांग करने लगा।
मौके पर फिल्मी ड्रामा चल रहा था और बदमाश खुद को गोली मारने की बात कहते हुए गिनती गिन रहा था। इसी बीच भीड़ से एक दरोगा ने हिम्मत दिखाते हुए उसे धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद आसपास खड़े पुलिस वालों ने उससे तमंचा छीन लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर थाना देहली गेट ले आए। एसपी सिटी ने आयुष विक्रम सिंह ने दरोगा ने दारोगा की बहादुरी और सूझबूझ की तारीफ की।