Posted inAbout us / उत्तर प्रदेश / खबर

Mirapur की जनता के मुद्दों का समाधान कराने वाला चाहिए विधायक, क्षेत्र में होना चाहिए विकास…

Mirapur की जनता के मुद्दों का समाधान कराने वाला चाहिए विधायक, क्षेत्र में होना चाहिए विकास...

ब्यूरो रिपोर्टः मीरापुर (Mirapur) उपचुनाव के लिए पूर्व सांसद कादिर राना के बेटे शाह मोहम्मद राना ने अपना निर्दलीय नामांकन वापस ले लिया है। अब चुनाव मैदान में 11 प्रत्याशी रह गए हैं। उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होना है। कलक्ट्रेट के बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी के न्यायालय में पूर्व सांसद के बेटे ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। चुनाव अधिकारी एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार ने बताया कि तीन प्रत्याशी निर्दलीय हैं।  आठ प्रत्याशी विभिन्न दलों से हैं। प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटन भी कर दिए गए।

Mirapur की जनता के मुद्दों

Mirapur की जनता के मुद्दों का समाधान कराने वाला चाहिए विधायक, क्षेत्र में होना चाहिए विकास...

मीरापुर (Mirapur) उपचुनाव के लिए कूकड़ा मंडी में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। प्रशासन की टीम ने मंडी में स्ट्रांग रूम की तैयारियों का निरीक्षण किया। बिजली, पानी, शौचालय, फर्नीचर, सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा व्यवस्था परखी। एडीएम प्रशासन ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह और सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप कूकड़ा मंडी पहुंचे।

Mirapur की जनता के मुद्दों का समाधान कराने वाला चाहिए विधायक, क्षेत्र में होना चाहिए विकास...

एडीएम ने बताया कि स्ट्रांग रूम के दायरे में सीसीटीवी कैमरी की व्यवस्था एवं निगरानी की व्यवस्था पूरी करने के निर्देश दिए हैं। साफ–सफाई‚ पार्किंग, बिजली आपूर्ति‚ पानी‚ शौचालय व फर्नीचर की उचित व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया। उचित बैरिकेडिंग एवं सुरक्षा बल की तैनाती की जाएगी मीरापुर (Mirapur) विधानसभा के गांव भोपा के ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव में हमें अपने मतों का प्रयोग सोच समझकर करना चाहिए। जात-पात से ऊपर उठकर ऐसे विधायक का चयन करें, जो जनता और जनता की समस्याओं का समाधान कर सकें।

ह भी पढ़ें: BJP को लगा तगड़ा झटका, आप में शामिल हुआ ये नेता…

युवा समाजसेवी सुरेंद्र बालियान कहते हैं कि प्रत्याशी किसी भी पार्टी का हो, ऐसा नही होना चाहिए जो जीत के लिए हवा हवाई वादे करे और विजय प्राप्त कर हवा हवाई हो जाए। मीरापुर (Mirapur) क्षेत्र की मोरना चीनी मिल के विस्तारीकरण की बड़ी समस्या है। निस्तारण करा सके। दुष्यंत शर्मा कहते हैं कि ऐसा विधायक चाहिए, जो जात-पात से ऊपर उठकर क्षेत्र का विकास करे और जनता से सीधा संवाद रखे। भोपा में स्वास्थ्य सेवाएं और बढ़ाए जाने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *