Milkipur Bypoll 2025 Live: अयोध्या की मिल्कीपुर (Milkipur) सीट पर आज उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के 414 बूथों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। 10 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो जाएगा।
11:00 तक 29.8 प्रतिशत मतदान
मिल्कीपुर उपचुनाव में 11:00 तक 29.8 प्रतिशत मतदान हुआ। सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने भी मतदान में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। हालांकि इस बारे में पूछे जाने पर जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया कि सभी जगह पर शांतिपूर्वक और निष्पक्ष तरीके से मतदान हो रहा है। निर्वाचन आयोग के सामान्य प्रेक्षक और पुलिस प्रेक्षक भी निगरानी कर रहे हैं।
‘व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं’
कमिश्नर गौरव दयाल ने मिल्कीपुर (Milkipur) उपचुनाव पर कहा, “व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं… हम हर जगह जांच कर रहे हैं। कहीं कोई समस्या नहीं है, हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने की कोशिश कर रहे हैं…”
विधानसभा क्षेत्र को 17 क्लस्टर में बांटा
मिल्कीपुर (Milkipur) विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए 414 बूथों पर मतदान हो रहा है। शांतिपूर्ण मंदान के लिए पुलिस प्रशासन ने भी पुख्ता इंतजाम किए हैं। पूरे विधानसभा क्षेत्र को 17 क्लस्टर में बांटा गया है। प्रत्येक क्लस्टर में एक निरीक्षक समेत छह-सात पुलिसकर्मियों की टीम मुस्तैद है।
सीमाएं सील, सख्त हुई मिल्कीपुर की सुरक्षा व्यवस्था
मिल्कीपुर (Milkipur) विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए जिले की सीमाएं सील की गई हैं। खासतौर से मिल्कीपुर से जुड़े इलाके के 17 बॉर्डर बैरियर पर सख्त सुरक्षा के इंतजाम हैं। विधानसभा क्षेत्र के अंदर अलग-अलग स्थानों पर 10 पुलिस बैरियर बनाए गए हैं, जहां वाहनों की चेकिंग जारी है।
Milkipur By Election 2025: ये है प्रत्याशी
अजीत प्रसाद (समाजवादी पार्टी) साइकिल,
चन्द्रभानु पासवान (भारतीय जनता पार्टी) कमल,
राम नरेश चौधरी (मौलिक अधिकार पार्टी) आटो रिक्शा,
सुनीता (राष्ट्रीय जनवादी पार्टी (सोसलिष्ट) आरी,
संतोष कुमार (आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)) केतली
निर्दलीय अरविन्द कुमार,हाथ गाड़ी,
कंचनलता, द्वार घंटी,
भोलानाथ, अंगूठी,(कांग्रेस बागी)
वेद प्रकाश, फुटबाल खिलाड़ी,
संजय पासी, कैमरा चुनाव चिन्ह