Posted inखबर

MG Motor India ने कॉमेट ईवी के साथ सभी कारों के दाम घटाए…

MG Motor India ने कॉमेट ईवी के साथ सभी कारों के दाम घटाए...

ब्यूरो रिपोर्ट:  एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने कुछ ऐसा किया है, जिसके बारे में ऑटोमोबाइल कंपनियां सोच भी नहीं सकती। ऐसे समय में  जब लगभग सारी कंपनियां अपनी कारों के दाम बढ़ा रही है एमजी मोटर (MG Motor India) ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों के साथ ही डीजल और पेट्रोल से चलने वाली एसयूवी के दाम में भारी कटौती तक दी है। ऐसे में जो कॉमेट ईवी अब तक 7.98 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस में बिक रही थी, वह अब महज 6.99 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है।

MG Motor India ने सभी कारों के दामों में की कटौती

MG Motor India ने कॉमेट ईवी के साथ सभी कारों के दाम घटाए...

ऐसे ही ऐस्टर, हेक्टर सीरीज, ग्लॉस्टर और जेडएस ईवी के दाम भी घट गए हैं, जिसकी पूरी डिटेल हम आपको बताने जा रहे हैं।सबसे सस्ती भारत की इलेक्ट्रिक कार एमजी कॉमेट के बेस मॉडल के दाम में लगभग एक लाख रुपये तक की कटौती की जा चुकी है, जिसके बाद इसकी एक्स शोरूम प्राइस अब महज 6.99 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट की कीमत महज 8.58 लाख रुपये है। इस कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक हैचबैक की सिंगल चार्ज बैटरी रेंज 230 किलोमीटर तक की है।

MG Motor India ने कॉमेट ईवी के साथ सभी कारों के दाम घटाए...

एमजी जेडएस ईवी एग्जिक्यूटिव

एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने अपनी बेहद खास इलेक्ट्रिक एसयूवी जेडएस ईवी के नए एग्जिक्यूटिव वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 18.98 लाख रुपये रखी है। एमजी जेडएस ईवी का भारत में टाटा नेक्सॉन ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी400 जैसी एसयूवी से मुकाबला होता है

MG Motor India ने कॉमेट ईवी के साथ सभी कारों के दाम घटाए...

एमजी ऐस्टर की नई कीमतें

एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) की पॉपुलर एसयूवी ऐस्टर की नई एक्स शोरूम प्राइस 9.98 लाख रुपये से शुरू होकर 17.89 लाख रुपये तक जाती है। ऐसे में यह अपने सेगमेंट की हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टॉस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा समेत अन्य एसयूवी से काफी सस्ती हो गई है।

MG Motor India ने कॉमेट ईवी के साथ सभी कारों के दाम घटाए...

एमजी हेक्टर की नई कीमतें

एमजी मोटर की बेस्ट सेलिंग एसयूवी हेक्टर की एक्स शोरूम प्राइस अब 14.95 लाख रुपये से शुरू होकर 21.95 लाख रुपये तक जाती है। यह एसयूवी पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में है और लुक-फीचर्स में भी काफी पावरफुल दिखती है।

MG Motor India ने कॉमेट ईवी के साथ सभी कारों के दाम घटाए...

 

एमजी हेक्टर प्लस की कीमतें देखें

भारत में 7 सीटर एसयूवी सेगमेंट की बेहद पॉपुलर एमजी हेक्टर प्लस की एक्स शोरूम प्राइस 17.75 लाख रुपये से शुरू होकर 22.68 लाख रुपये तक जाती है। यह एसयूवी भी पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में है। फीचर्स और केबिन स्पेस के मामले में हेक्टर प्लस काफी जबरदस्त है।

MG Motor India ने कॉमेट ईवी के साथ सभी कारों के दाम घटाए...

एमजी ग्लॉस्टर

एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) की सबसे महंगी एसयूवी ग्लॉस्टर की एक्स शोरूम प्राइस 37.49 लाख रुपये से शुरू होती है। इस एसयूवी का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, जीप कंपस और स्कोडा कोडियक जैसी फुलसाइज एसयूवी से होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *