ब्यूरो रिपोर्टः जयंत चौधरी-(Jayant Chaudhary) राष्ट्रीय लोक दल के भारतीय जनता पार्टी संग गठबंधन की अधिकारी घोषणा भले ही न हुई हो, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) की जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात होने की खबर है, कहा जा रहा है कि उसके साथ ही गठबंधन की दोनों तरफ से औपचारिक घोषणा होगी। यह जरूर है कि गठबंधन की औपचारिक घोषणा के साथ उन सीटों के नाम की घोषणा नहीं की जाएगी जो रालोद को मिलेगी।
Jayant Chaudhary से मुलाकात करेंगे पीएम मोदी
रालोद का भले ही भाजपा के साथ गठबंधन हो गया हो। लेकिन इसकी औपचारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई है। रालोद के एक वरिष्ठ पदाधिकारी के अनुसार चौधरी जयंत सिंह (Jayant Chaudhary) की जल्द ही पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात होगी।वह पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताने के लिए जाएंगे। जहां गठबंधन को लेकर बातचीत होगी और उसके बाद दोनों तरफ से औचारिक घोषणा की जाएगी।
यह अगले दो-तीन दिनों में होना है। जिससे दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता उसी तरह चुनावी तैयारी में जुट सके।उसके बाद ही उन विधायकों को लेकर फैसला होगा, जिनको यूपी के मंत्रीमंडल में शामिल किया जाना है। हालांकि यह तय माना जा रहा है कि एक मुस्लिम व एक जाट को मंत्री बनाया जाएगा और एक लोकसभा सीट से गुर्जर को चुनाव मैदान में उतारा जाएगा। जिससे मुस्लिम, जाट, गुर्जर का समीकरण बना रहे।
चौधरी जयंत सिंह (Jayant Chaudhary) जल्द ही पीएम नरेंद्र मोदी से मिलेंगे और गठबंधन की औपचारिक घोषणा के बाद छपरौली में संयुक्त रैली की जाएगी। यह रैली फरवरी के आखिरी सप्ताह में होनी तय मानी जा रही थी। लेकिन किसान आंदोलन को देखते हुए उसकी तारीखतय नहीं की गई। इस तरह मार्च में चुनाव की घोषणा से पहले रैली करने की तैयारी है, जिसमें भाजपा के बड़े नेता भी शामिल होंगे और चौधरी अजित सिंह की मूर्ति का अनावरण करने के साथ ही एकजुटता की ताकत दिखाएंगे।