ब्यूरो रिपोर्ट... दरअसल बता दे की मेरठ (Meerut) में छात्र अभिनव की शनिवार को उसके दोस्त ने हथौड़े से सिर पर कई वार कर हत्या कर दी थी। पीड़ित परिवार का आरोप है कि अकेले आरोपी ने घटना को अंजाम नहीं दिया है। हत्या में अन्य लोग भी शामिल हैं। मेरठ (Meerut) के कंकरखेड़ा के रोहटा रोड की वर्णिका स्टेट कॉलोनी निवासी छात्र अभिनव की हत्या के विरोध में सोमवार को परिजनों ने पूरे दिन हंगामा किया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि अकेले आरोपी किशोर ने वारदात को अंजाम नहीं दिया है।
Meerutअभिनव हत्याकांड में नया मोड़,
हत्या में अन्य लोग भी शामिल हैं। पुलिस हत्याकांड का पूरा खुलासा करे। पीड़ित परिवार ने सीओ दौराला और एसएसपी ऑफिस पर प्रदर्शन किया। पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। मुख्य आरोपी के घर की कुर्की व बुलडोजर चलाने की मांग की। वहीं, एसएसपी वपिन ताडा ने मामले की जांच कंकरखेड़ा थाने से क्राइम ब्रांच को सौंप दी है।
मेरठ (Meerut) एसपी क्राइम के निर्देशन पर अब विवेचना होगी। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के रोहटा रोड स्थित वर्णिका स्टेट कॉलोनी के छात्र अभिनव की शनिवार को उसके दोस्त ने हथौड़े से सिर पर कई वार कर हत्या कर दी थी। पीड़ित परिवार का आरोप है कि अकेले आरोपी ने घटना को अंजाम नहीं दिया है। हत्या में अन्य लोग भी शामिल हैं। सोमवार को पीड़ित परिवार कंकरखेड़ा स्थित सीओ कार्यालय पहुंचे। लेकिन सीओ अधिकारी नहीं मिलने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया।
यह भी पढ़ेः Kairana में सड़क पर उतरे नाहिद हसन, दंपत्ति की मौत बाद प्रशासन को दी चेतावनी…
पीड़ित परिवार व अन्य लोग सीओ दौराला के न मिलने पर कलक्ट्रेट में एसएसपी कार्यालय पहुंचे और वहां पर भी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए हंगामा किया। पीड़ित परिवार ने एसएसपी डॉ. विपिन ताडा के नाम ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने कंकरखेड़ा मेरठ(Meerut) पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ने कहा कि वारदात की गंभीरता से जांच की जा रही है।